scriptआपके साथ होने वाली ये घटनाएं हो सकती हैं किसी शुभ समय का संकेत, ना करें इन्हें नजरअंदाज | Astro Tips: These Events Give You A Sign of Getting Good News | Patrika News
धर्म

आपके साथ होने वाली ये घटनाएं हो सकती हैं किसी शुभ समय का संकेत, ना करें इन्हें नजरअंदाज

ज्योतिष शास्त्र: जीवन में अच्छी खबरों को सुनने के लिए मनुष्य सदैव ही इंतजार में रहता है। ऐसे में आज हम आपको उन घटनाओं के बारे में बताएंगें जिनके माध्यम से आप ये जान सकते हैं कि आना वाला समय आपके लिए कौन सा शुभ समाचार लेकर आने वाला है…

Apr 04, 2022 / 06:16 pm

Tanya Paliwal

astro tips, ज्योतिष शास्त्र, शुभ समय, अच्छी खबर, अच्छी घटनाएं, मोती मिलना, पानी का लोटा दिखना, नारियल, astrology signs, good life events,

आपके साथ होने वाली ये घटनाएं हो सकती हैं किसी शुभ समय का संकेत, ना करें इन्हें नजरअंदाज

हम सभी को जीवन के हर मोड़ पर किसी न किसी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में खुशियों का इंतजार मनुष्य को उत्सुकता से रहता है। सुखी जीवन को प्राप्त करने के लिए ही मनुष्य कठिन परिश्रम भी करता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घटनाओं के बारे में बताएंगे जो दर्शाती हैं कि आपका आना वाला समय सुखद हो सकता है और जीवन से जुड़ी कई समस्याएं भी हैं|

1. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो यदि आपको कभी समुद्र या नदी के किनारे मोती पड़ा मिल जाए तो ये दर्शाता है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है। यानी ये घटना इस बात का संकेत है कि आपके जीवन से जुड़ी कई समस्याएं के दूर होने वाली हैं।

 

2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको कहीं जाते हुए रास्ते में नई नवेली दुल्हन दिख जाए तो ये घटना बताती है कि आपको किसी काम में सफलता मिल सकती है।

3. यदि सुबह के उठते ही आपको नारियल दिख जाए या आपको कोई नारियल का प्रसाद दे जाए तो ज्योतिष शास्त्र में इसे भी अच्छा संकेत माना जाता है। इससे पता चलता है कि आपको कहीं से धन लाभ होने के योग बन रहे हैं।

4. ज्योतिष शास्त्र में ये भी बताया गया है कि अगर आपको सुबह के समय किसी कार्य से बाहर जाते समय से पानी से भरा हुआ लोटा दिख जाए तो आप जिस काम से जा रहे हैं उसमें आने वाली समस्याएं कम होती हैं। और आपका काम आसानी से पूर्ण हो जाता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / आपके साथ होने वाली ये घटनाएं हो सकती हैं किसी शुभ समय का संकेत, ना करें इन्हें नजरअंदाज

ट्रेंडिंग वीडियो