1. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो यदि आपको कभी समुद्र या नदी के किनारे मोती पड़ा मिल जाए तो ये दर्शाता है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है। यानी ये घटना इस बात का संकेत है कि आपके जीवन से जुड़ी कई समस्याएं के दूर होने वाली हैं।
2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको कहीं जाते हुए रास्ते में नई नवेली दुल्हन दिख जाए तो ये घटना बताती है कि आपको किसी काम में सफलता मिल सकती है।
3. यदि सुबह के उठते ही आपको नारियल दिख जाए या आपको कोई नारियल का प्रसाद दे जाए तो ज्योतिष शास्त्र में इसे भी अच्छा संकेत माना जाता है। इससे पता चलता है कि आपको कहीं से धन लाभ होने के योग बन रहे हैं।
4. ज्योतिष शास्त्र में ये भी बताया गया है कि अगर आपको सुबह के समय किसी कार्य से बाहर जाते समय से पानी से भरा हुआ लोटा दिख जाए तो आप जिस काम से जा रहे हैं उसमें आने वाली समस्याएं कम होती हैं। और आपका काम आसानी से पूर्ण हो जाता है।