scriptकार्यक्षेत्र में सफलता और आत्मविश्वास बढ़ाता है ये लाल रत्न, एक्ट्रेस करीना कपूर भी मानती हैं इसे अपना लकी चार्म | Actress Kareena Kapoor Considers Coral Stone To Be Her Lucky Charm | Patrika News
धर्म

कार्यक्षेत्र में सफलता और आत्मविश्वास बढ़ाता है ये लाल रत्न, एक्ट्रेस करीना कपूर भी मानती हैं इसे अपना लकी चार्म

Astrology Stone: एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने हाथ में लाल रंग का एक रत्न धारण किया हुआ है। उनका मानना है कि इस रत्न ने उनके एक्टिंग करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद की है।

Apr 26, 2022 / 01:14 pm

Tanya Paliwal

kareena kapoor red coral ring, actress kareena kapoor, coral gemstone benefits in hindi, mangal ka ratna munga, करीना कपूर मूंगा रत्न, मूंग रत्न धारण करने के फायदे, भाग्यशाली रत्न, मंगल ग्रह का रत्न, नौकरी, कारोबार में सफलता के लिए रत्न, मूंगा रत्न किसे पहनना चाहिए, मूंगा रत्न के लाभ, कोरल स्टोन, मूंगा रत्न पहनने की विधि, business, job, money stone,

कार्यक्षेत्र में सफलता और आत्मविश्वास बढ़ाता है ये लाल रत्न, एक्ट्रेस करीना कपूर भी मानती हैं इसे अपना लकी चार्म

Lucky Munga Stone: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्नों का खास प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। रत्नों को धारण करने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति को मजबूती मिलती है। वहीं सभी नवरत्नों में से एक मूंगा रत्न को काफी प्रभावशाली रत्न माना गया है। मंगल ग्रह से संबंधित इस रत्न को धारण करने से जीवन में शुभ प्रभावों में वृद्धि होती है। बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक करीना कपूर खान भी अपने हाथ में लाल रंग का मूंगा धारण करती हैं, जिसे वे अपना लकी चार्म मानती हैं। तो आइए जानते हैं भाग्यशाली रत्न माने जाने वाले लाल रंग का मूंगा धारण करने से होने वाले लाभ…

 

1. मंगल ग्रह को पराक्रम का कारक माना गया है। ऐसे में मंगल ग्रह से संबंधित मूंगा रत्न धारण करने से व्यक्ति के साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

2. चिंता और तनाव पर काबू पाने के लिए भी यह रत्न धारण करना शुभ माना जाता है।

3. आर्मी, पुलिस, जमीन जायदाद, कंप्यूटर इंजीनियर और सर्जन आदि क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए मूंगा धारण करने से करियर में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ती हैं।

4. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लाल रंग का मूंगा धारण करने से कुंडली में मंगल ग्रह शांत होता है और यह रक्त से संबंधित विकारों को दूर करने में भी मदद करता है।

5. जिन लोगों को व्यापार, नौकरी और संपत्ति से जुड़ी समस्याएं हैं, उन्हें मूंगा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है।

 

कैसे करें धारण-

ज्योतिषीय सलाह के आधार पर सोने, चांदी या तांबे की अंगूठी में जड़वाकर मूंगा रत्न धारण करना चाहिए। इसके लिए आप मंगलवार के दिन सुबह कच्चे दूध और गंगाजल के मिश्रण में मुबारक हो पहनने से पहले शुद्ध कर लें और फिर अपने दाएं हाथ की अनामिका उंगली में इसे धारण करें।

किन राशि के लोगों को मूंगा धारण करना चाहिए-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि, सिंह, कर्क, धनु, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों को मूंगा पहनने से फायदा मिलता है। लेकिन ध्यान रखें कि कोई भी रत्न धारण करने से पहले अपनी कुंडली दिखाकर ज्योतिषीय सलाह अवश्य ले लें।

यह भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र: घर में यहां वाहन पार्किंग से पैदा होती हैं आपके कार्यशेत्र में रूकावटें, वहीं घर के बाहर पार्किंग करते समय इन नियमों का रखें ख्याल

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / कार्यक्षेत्र में सफलता और आत्मविश्वास बढ़ाता है ये लाल रत्न, एक्ट्रेस करीना कपूर भी मानती हैं इसे अपना लकी चार्म

ट्रेंडिंग वीडियो