मंदिर की सोने की दीवार
इससे पहले केदारनाथ के गर्भगृह की दीवारों को मंदिर समिति ने पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग और सरकार की अनुमति से स्वर्णमंडित कराया था। इसके लिए मुंबई के हीरा कारोबारी ने दान दिया था। अब मंदिर के शीर्ष पर त्रिभुजाकार स्वर्ण कलश लगाया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि 28 साल बाद मंदिर में नया स्वर्ण मंडित कलश सुशोभित किया जाएगा। इसके लिए मुहूर्त तय किया जाएगा।
..ताकि बर्फबारी में रहे सुरक्षित
ओम की आकृति को सुरक्षित करने के लिए इसके चारों तरफ तांबे की वेल्डिंग की जाएगी। आकृति के बीच के हिस्से के साथ किनारों को भी सुरक्षित किया जाएगा, ताकि बर्फबारी से इसे नुकसान न पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ को भव्य रूप देने के लिए काम जोर-शोर से चल रहा है।
श्रीबदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र राय के मुताबिक तीन भक्तों ने स्वर्णमंडित कलश के लिए संपर्क किया है, मंदिर समिति ने उनसे चर्चा भी की है। अब तीनों के सहयोग से एक कलश लगाने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि केदारनाथ के धाम को और भी भव्य रूप दिया जा सके।
केदारनाथ धाम में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक स्थापित है। यह भारत के चार धाम और पंचतीर्थ में से एक है। 32 वर्ष की आयु में यहां जगदगुरु शंकराचार्य ने भी समाधि ली थी। इसीलिए यह हिंदू धर्म के मानने वालों के लिए महत्वपूर्ण है। बहरहाल केंद्र सरकार केदारनाथ तीर्थ को भव्य रूप देने के लिए केदारनाथ पुनर्निर्माण करा रही है।