Sakat Chauth Moonrise Time: आज कितने बजे दिखाई देगा सकट चांद, यहां जानिए पूरी डिटेल
Sakat Chauth Moonrise Time: सकट व्रत का समापन चंद्रमा के दर्शन और उन्हें अर्घ्य देने के बाद होता है। ऐसे में चांद निकलने का समय जानना बहुत जरूरी हो जाता है। यहां जानिए सही समय।
Sakat Chauth Moonrise Time: सकट चौथ का त्योहार आज मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान के लंबी आयु और जीवन कल्याण के लिए व्रत करती हैं। सकट व्रत का समापन चंद्रमा के दर्शन और उन्हें अर्घ्य देने के बाद होता है। ऐसे में चांद निकलने का समय जानना बहुत जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं आपके शहर में किस समय चंद्रोदय होगा।
गणेश और माता चौथ की पूजा से मिलता है पुण्य फल (Worship of Ganesh and Mata Chauth gives virtuous results)
सकट के दिन माता चौथ और गणेश भगवान की विधि पूर्वक पूजा करने और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने से पुण्यफल की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन जो लोग इस दिन व्रत करते हैं उनके जीवन के सभी पापों का नाश होता है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।