scriptतुलसी है अत्यंत महत्वपूर्ण, जानें कैसे देती है हमें लाभ | Tulsi is very important, know how it benefits us | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

तुलसी है अत्यंत महत्वपूर्ण, जानें कैसे देती है हमें लाभ

– तुलसी को जल चढाने से कौन-कौन से फायदे हैं?

Oct 15, 2022 / 01:52 pm

दीपेश तिवारी

tulsi_special_in_kartik_mas.png

हमारे जीवन में पेड़ पौधों का अत्यधिक महत्व है, इसका कारण ये है कि एक ओर जहां ये हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं तो वहीं दूसरी ओर इनसे हमें तनाव से मुक्त होने में मदद मिलती है। इसके अलावा कई पौधों में औषधीय गुण मौजूद होते हैं, कई पेड़ पौधे हिंदू धर्म में अत्यंत पूजनीय माने जाते हैं और उनकी पूजा पाठ करने से हमें बहुत से फायदे प्राप्त होते हैं।

ऐसे में आज हम ऐसे ही एक पूजनीय पौधे की बात कर रहे हैं जिसका नाम है तुलसी। तुलसी को सामान्यत: हिंदुओं में तुलसी मां के रूप में संबोधित किया जाता हैं, साथ ही भारत में अधिकांश घरों के आंगन में तुलसी का पौधा जरूर होता है। यहां ये भी जान लें कि तुलसी को लेकर आज हम विशेष तौर पर इसलिए भी बता रहे हैं कि वर्तमान में कार्तिक मास चल रहा है, और यह माह चातुर्मास का आखिरी मास माना जाता है। क्योंकि इस मास में भगवान विष्णु जागते हैं। इस पूरे माह भगवान विष्णु के साथ-साथ तुलसी के पौधे की पूजा करने का विधान है।

इसके अलावा सनातन धर्म के लोग अपने आंगन में केवल तुलसी का पौधा लगाते ही नहीं है बल्कि उसकी पूजा भी करते है, उनके सामने दिया आरती करते हैं, साथ ही नियमित जल भी अर्पित करते हैं।

इसका कारण यह है कि हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी को देवी का रूप माना गया है और यह भी माना जाता है तुलसी की रोजाना पूजा करने और तुलसी में रोजाना जल अर्पित करने से आपको बहुत से फायदे मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं तुलसी में जल चढाने के फायदे…

सकारात्मक ऊर्जा आती है
माना जाता है कि तुलसी में जल अर्पित करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है, जिसकी मदद से घर में हमेशा अच्छा माहौल बना रहता है। वहीं घर में पॉजिटिव ऊर्जा की वजह से घर के सदस्य हमेशा खुशी महसूस करते हैं, साथ ही उनके बीच प्यार बना रहता है। इसके अलावा घर में जब पॉजिटिव माहौल रहता है तो सभी घर के सदस्यों को हमेशा ऊर्जा से भरपूर रहने में मदद मिलती है।

सुख समृद्धि में वृद्धि
हर किसी की ये चाह होती है कि सुख समृद्धि हमेशा उनके घर में वास करे, इसके लिए आप तुलसी का पौधा घर में लगा सकते हैं क्योंकि मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से सुख समृद्धि कर वृद्धि में मदद मिलती है। इसके अलावा घर की हमेशा सुख समृद्धि बरकरार रखने के लिए आपको नियमित रूप से और नियमानुसार तुलसी में जल अर्पित करते रहना चाहिए।

वास्तु दोष समाप्त
कई घरों में वास्तु दोष के चलते वहां नेगेटिविटी बनी रही है, जिससे काम में दिक्कत होती है, इनमें धन संबंधित समस्या सहित अनेक प्रकार की परेशानियां हो सकती है, माना जाता है कि यदि आप घर में तुलसी लगाते हैं तो घर में तुलसी लगाने से वास्तु दोष खत्म हो जाता है। ऐसे में आपको इस तरह की सभी परेशानियों से निजाद मिलने के साथ ही घर में पॉजिटिव माहौल को बनाएं रखने में मदद मिलती है।

मोक्ष की प्राप्ति
हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार व्यक्ति द्वारा तुलसी में जल अर्पित करने से उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त करता है। यहां इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि तुलसी में जल पूरी श्रद्धा भाव से चढ़ाएं।

धन धान्य में वृद्धि
घर में धन धान्य की कमी से बचने के लिए एक छोटा सा उपाय है, जिसके संबंध में माना जाता है कि ऐसा करने वाले के घर में कभी धन धान्य की कमी नहीं होती। इस उपाय के तहत आपको अपने घर के आंगन में मौजूद तुलसी में रोजाना जल अर्पित करना चाहिए, साथ ही दिया जलाना चाहिए और हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए की आपके घर में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहे। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान् विष्णु आप पर प्रसन्न होते हैं और उनके साथ माता लक्ष्मी तो होती ही हैं।

औषधीय गुण…
तुलसी न केवल एक पूजनीय पौधा है, बल्कि इसमें औषधीय गुण भी हैं। इसी कारण खांसी जुखाम कफ आदि होने पर तुलसी का—सेवन करने के लिए कहा जाता है, जिससे आपको इस तरह की समस्या से आराम मिलता है। लेकिन ध्यान रखें कि तुलसी का सेवन कभी भी चबाकर नहीं करना चाहिए।

तुलसी को जल अर्पित समय इन बातों का ध्यान रखें…
नियमित रूप से तुलसी में जल अर्पित करने के कुछ नियम भी हैं मान्यता है कि यदि हमारे द्वारा उन नियमों का ध्यान नहीं रखा जाता तो तुलसी में जल चढाने का हमें कोई भी फायदा भी नहीं मिलता है। तो आइये इन नियमों के बारे में समझते हैं…

– जल चढ़ाते आप नहाने के बाद ही चढ़ाएं क्योंकि बिना नहाएं तुलसी में जल चढ़ाना शुभ नहीं माना जाता है।
– तुलसी में जल चढ़ाते समय ध्यान रखें की आपने एक कपडा बिना सिलाई का जरूर पहना हो जैसे की दुपट्टा।
– तुलसी को सूर्योदय के समय जल चढ़ाना सबसे शुभ माना जाता है।
– तुलसी में जल चढ़ाते समय ध्यान रखें की आप उसमें बहुत ज्यादा पानी न डालें क्योंकि यदि तुलसी की मिट्टी हमेशा बहुत गीली रहती है तो इससे तुलसी की जडें सड़ जाती है, जिससे तुलसी के सूखने का खतरा होता है।
– एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं देना चाहिए, क्योंकि ऐसा माना जाता है की एकादशी के दिन तुलसी में जल देने से लक्ष्मी माता नाराज़ हो जाती है। साथ ही पौराणिक कथाओं के अनुसार एकादशी के दिन मां तुलसी भगवान् विष्णु के लिए निर्जला उपवास रखती है, ऐसे में यदि आप उन्हें जल देते हैं, तो इससे उनका व्रत टूट जाता है, इसीलिए गलती से भी एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं देना चाहिए।
– वास्तु के अनुसार घर में तुलसी को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है।
– तुलसी के पौधे का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए ताकि वो सूखे नहीं, क्योंकि घर में तुलसी का सूखा पौधे नेगेटिव एनर्जी के आने का-सूचक होता हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / तुलसी है अत्यंत महत्वपूर्ण, जानें कैसे देती है हमें लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो