scriptअक्षय तृतीया के दिन इन बातों का रखें खास ख्याल वरना रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी | Never Do This Work On Akshaya Tritiya, Mother Lakshmi Gets Angry | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

अक्षय तृतीया के दिन इन बातों का रखें खास ख्याल वरना रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी

Akshaya Tritiya 2022 Do’s And Don’ts: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान और श्रद्धा से पूजा करने पर धन धान्य की प्राप्ति होती है। लेकिन ध्यान रखें कि इस दिन इन गलतियों को भूलकर भी ना करें…

May 01, 2022 / 03:04 pm

Tanya Paliwal

akshaya tritiya 2022 kab hai, अक्षय तृतीया 2022, akshaya tritiya par kya kharide, goddess lakshmi blessings, akshaya tritiya puja, अक्षय तृतीया पर क्या न करें, विष्णु भगवान लक्ष्मी माता, dos and don'ts, akshay tritiya shubh muhurat,

अक्षय तृतीया के दिन इन बातों का रखें खास ख्याल वरना रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 3 मई को मंगलवार के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया के दिन पूजा-पाठ, जप-तप और दान-पुण्य का बहुत महत्व बताया गया है। माना जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की सच्चे मन से और विधि-विधान से पूजा करने पर सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं कुछ ऐसे काम भी बताए गए हैं जिन्हें भूलकर भी अक्षय तृतीया के दिन नहीं करना चाहिए, वरना माता लक्ष्मी के रूठने से आपके घर में दरिद्रता आ सकती है…

 

1. अक्षय तृतीया के दिन घर में किसी भी कमरे या कोने में अंधेरा नहीं होने देना चाहिए। घर के वे हिस्से जो अक्सर बंद रहते हैं या जहां बिजली की सुविधा नहीं है, वहां दिया जलाकर रोशनी जरूर करें। इससे घर में माता लक्ष्मी का सदा वास रहेगा।

2. अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है। और विष्णु भगवान की पूजा में तुलसी दल का उपयोग करना जरूरी माना गया है। इसलिए ध्यान रखें कि अक्षय तृतीया के दिन स्नान करने से पहले तुलसी के पौधे या पत्तियों को हाथ न लगाएं। अन्यथा इससे देवी-देवता रुष्ट हो जाते हैं।

3. अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी करना भी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि खास तौर पर इस दिन सोने या चांदी के आभूषण खरीदने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। लेकिन यदि सोने-चांदी के आभूषण खरीदना संभव ना हो तो आप छोटी-मोटी धातु की कोई चीज भी खरीद सकते हैं। इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहेगा।

यह भी पढ़ें
 

अक्षय तृतीया के साथ मनाई जाएगी परशुराम जयंती, इस शुभ मुहूर्त में विधि-विधान और मंत्रों से करें पूजा, पूर्ण होंगी सभी मनोकामनाएं

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / अक्षय तृतीया के दिन इन बातों का रखें खास ख्याल वरना रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी

ट्रेंडिंग वीडियो