सावन मास 2022 उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में हर सोमवार को भगवान भोलेनाथ का अनार के जूस से अभिषेक करने से पैसों की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
सुखी वैवाहिक जीवन और गृह-क्लेश से मुक्ति के लिए ज्योतिष अनुसार सावन के महीने में पति-पत्नी एक साथ मिलकर भगवान भोलेनाथ और पार्वती माता को चावल से बनी खीर का भोग लगाएं।
बीमारियों से छुटकारा पाने और भगवान शिव से आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सावन के महीने में प्रतिदिन पानी में काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करना शुभ माना गया है।
सावन मास में क्या नहीं करना चाहिए
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में व्रत रखने वाले जातकों को मांस, मदिरा, लहसुन और प्याज का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। केवल तामसिक भोजन का ही सेवन करें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आप व्रत रख रहे हैं तो सावन के सभी सोमवार का व्रत रखना जरूरी होता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)