वार्षिक टैरो राशिफल मीन राशि (Yearly Tarot Card Reading Pisces Personality)
मीन राशि पर्सनॉलिटीः अजमेर की टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा के अनुसार मीन राशि वाले अच्छे हृदय के होने के साथ ही अति संवेदनशील और रचनात्मक भी होते हैं। दूसरों के दुःख-दर्द को बड़ी गहराई से महसूस करते हैं। किसी का दुख देखने पर उनका दिल भी दुखी होता है और वो ढांढ़स बंधाने से पीछे नहीं हटते हैं। मीन राशि वाले रोमांटिक व्यक्ति हैं। कल्पना शक्ति से भविष्य के लिए अच्छी तरह से योजनाएं बनाने में समर्थ हैं। सौंदर्य प्रसाधनों की ओर आपका उतना ध्यान नहीं रहता।नीतिका की मानें तो आने वाले साल में मीन राशि वाले रिश्तों के मामलों में दाता की भांति होंगे और इन्हीं सब विशेषताओं के साथ वर्ष के दौरान आप अपने रिश्ते में सौहार्द्र बनाने की कोशिश करेंगे। नए साल 2025 में मीन राशि वाले कहीं घूमने भी जा सकते हैं।
इस साल मीन राशि वालों पर नई आर्थिक जिम्मेदारियां आएंगी, लेकिन उससे विचलित होने की जरूरत नहीं है, केवल उसे पूरा करना है, इसका ध्यान रखकर आगे बढ़ें। कुल मिलाकर साल 2025 मीन राशि वालों के लिए शानदार रहेगा। इस अवधि में जीवन के सभी क्षेत्रों में शुभ समाचार मिलने की संभावना है। इस समय आपको नए अवसर भी मिलेंगे। वर्ष के लिए मीन राशि वालों को ऐस ऑफ वैंड्स मिला है।
ऐस ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि मीन राशि के जातकों के रचनात्मक, कल्पनाशील, दयालु और प्रेमपूर्ण व्यवहार के कारण दूसरों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। हालांकि आलोचना झेलने की कला विकसित करनी होगी। नया साल मीन राशि वालों के स्वभाव की कोमलता का मिश्रण उत्साह और सकारात्मकता के साथ देखने को मिलेगा।
वार्षिक टैरो राशिफल मीन राशि करियर (Yearly Tarot Card Reading Pisces Career)
टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा के अनुसार वर्ष 2025 की शुरुआत से ही आपको व्यावसायिक जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। काम का बोझ काफी बढ़ जाने से आपको काम ठीक से संभालने में परेशानी हो सकती है।नीतिका के अनुसार नए साल में मीन राशि वालों को अपने स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
जुलाई के मध्य से यूनिवर्स की एनर्जी आपके लिए लाभदायक समय लाएगी। इस अवधि में आपको अपनी कोशिशों में लाभ होने की संभावना है। आप आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे और शरीर में चुस्ती-फुर्ती रहेगी। इस समय के बाद आप अपने व्यवसाय में विस्तार की योजना बनाएंगे।
व्यवसाय में आप कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे या उसका मार्केटिंग और ब्रांडिंग शुरू कर सकते हैं। साल 2025 में बिना किसी परेशानी के अपने आर्थिक जीवन के लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे। चाहे आप नौकरी करते हों या व्यापार इस दौरान आप अच्छा पैसा कमाने में सफल होंगे। ऐस ऑफ वैंड्स आय के नए स्रोतों की तरफ संकेत कर रहा है।
मीन राशि के छात्र नए वर्ष में गहराई से विषयों की href="https://www.patrika.com/education-news" target="_blank" rel="noreferrer noopener">पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे और पूरे साल धैर्यवान रहेंगे। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या रिसर्च कर रहे हैं या फिर किसी विषय में पीएचडी करने के इच्छुक हैं, उनके लिए यह वर्ष बहुत अच्छा रहेगा। जो जातक ज्योतिष गूढ़ विज्ञान आदि में रूचि रखते हैं, वह मन लगाकर इन विषयों की पढ़ाई करेंगे।
मीन राशिफल स्वास्थ्य (Yearly Tarot Card Reading Pisces Health)
वार्षिक टैरो राशिफल मीन राशि स्वास्थ्य के अनुसार इस साल मीन राशि वालों को भारी और तले-भूने खाने से बचना चाहिए क्योंकि इस वर्ष पाचन संबंधित समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। इससे बचने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें और खूब पानी पिएं।मीन टैरो राशिफल लवलाइफ (Yearly Tarot Card Reading Pisces Love Life)
मीन टैरो राशिफल लवलाइफ के अनुसार नव वर्ष 2025 के पहले चरण में मीन राशि वालों की किसी ऐसे व्यक्ति के साथ मुलाकात हो सकती है, जिसके साथ आप दीर्घकालिक और सार्थक संबंध बनाने को प्रेरित होंगे। साथी की इन खूबियों की वजह से आप उसके प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे। हालांकि गुजरते समय के साथ आपको अपने प्रेमी के प्रति प्यार और आकर्षण में बनावट महसूस होगा। इससे प्रेम भाव खत्म हो जाएगा।अगस्त के मध्य से आपको कुछ कठिन वास्तविकताओं का सामना होगा। वैसे यदि अभी तक आप सिंगल हैं तो अगस्त के मध्य के बाद आप किसी नए रिश्ते में प्रवेश कर सकते हैं। इस अवधि में जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें। एक तरह से यह वर्ष आपकी लव लाइफ के लिए काफी उठा पटक वाली साबित हो सकता है। प्रेम जीवन के लिए अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपके रिश्ते सकारात्मक और प्रेमपूर्ण बने रहेंगे।
जैसे-जैसे यह साल आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे आपके प्रेम में वृद्धि होगी। संभावना है कि मीन राशि के सिंगल जातकों के जीवन में कोई नया व्यक्ति दस्तक दे सकता है। इस राशि के जो लोग पहले से किसी रिश्ते में हैं, वह अगर अपने रिश्ते के प्रति वफादार रहेंगे, तो आपके लिए परिस्थितियां बेहतर बनी रहेंगी। इससे आपका रिश्ता अगले पड़ाव पर जा सकता है। विवाहित लोगों का जीवन प्यार से भरा रहेगा।