इसलिए प्रयत्न यह होना चाहिए कि मनोभूमि में भीतर छिपे रहने वाले दुर्भावों का उन्मूलन करते रहा जाए । इसके लिए यह नितान्त आवश्यक है कि अपने गुण, कर्म, स्वभाव में जो त्रुटियॉ एवं बुराइयॉ दिखाई दें, तो उनके विरोधी विचारों को पर्याप्त मात्रा में जुटा कर रखा जाय और उन्हें बार-बार मस्तिष्क में स्थान मिलते रहने का प्रबंध किया जाए । कुविचारों का शमन सद्विचारों से ही संभव है ।
उपरोक्त बुराइयों से बचने एक मात्र सरल उपाय यह हो सकता है कि प्रत्येक व्यक्ति को 24 घंटे में कम से कम आधा/एक घंटा महापुरूषों के दिव्य विचारों से, रामायण जैसे महान ग्रंथ से या फिर भगवत गीता के दिव्य ज्ञान से अपने अपने मन को स्नान कराना ही चाहिए । क्योंकि ऐसा नियमित करते रहने से कुविचारों, दुर्भावों से कोई भी व्यक्ति व्यभिचारी बनने से बच सकता हैं ।