3- सपने में भी किसी का बुरा करने के बार में मत सोचों और ना ही किसी का हक छिनने की कोशिश करो।
4- काम करना और जिम्मेदारी उठाना जिम्मेदार पुरुषों की निशानी है यदि आप ऐसा नही कर रहे हैं तो आप अपनी जिम्मेदारी का बोझ दुसरो पर दे रहे हैं।
5- हम किसी को आसानी से हरा सकते हैं लेकिन किसी को जिताना उतना ही मुश्किल होता है।
युवा पीढ़ी को सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले ‘भारत रत्न’ डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
6- विधार्थियो के सबसे अच्छे गुण हैं सवाल पूछना। काला रंग सबको बुरा लगता है लेकिन ब्लैकबोर्ड के काला रंग ही हमारा भविष्य चमकीला और चमकदार बनाता है।
7- जब आपके हस्ताक्षर औटोग्राफ में बदल जाए तो समझिये की आप सफलता के रास्ते पर चल पड़े हैं।
8- हमारे सपने तभी सच हो सकते हैं जब सपनों को पूरा करने के लिए हमे नीद तक आना बंद हो जाएं।
9- पहली बार की सफलता हमारी किस्मत पर निर्भर हो सकती है लेकिन बार बार की सफलता हमारे मेहनत और लगन का ही परिणाम होता है।
10- जीवन में सुख का अनुभव तभी प्राप्त होता है जब इन सुखों को कठिनाईयों से प्राप्त किया जाता है। सबके जीवन में दुःख आते है बस इन दुखों में सबकी धैर्य की परीक्षा ली जाती है।
11- हर निराशा और असफलता के पीछे ही सफलता छिपी होती है, और जीवन में सफलता का आनंद तभी आता है जब कोई सफलता कठिनाई से प्राप्त की जाती है।
12- समाज को तीन लोग ही भ्रष्टाचार मुक्त बना सकते हैं– माता-पिता और गुरु।
13- जिंदगी में नकरात्मक भावों का कोई स्थान नहीं होता है इसलिए नकरात्मक विचारों को कभी भी मत हावी होने दो।
14- युवाओं को जॉब पाने के बजाय जॉब देने वाला बनने के बारे में सोचना चाहिए। तभी हम अपने देश को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं।
15- हमारे जाने के बाद हमे लोग तभी याद कर सकते हैं जब हमने अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ अच्छा और नया किया हो।
************