इस बार वीकेंड पर बनाएं ढाबा स्टाइल अमृतसरी मुर्ग मखनी, जानिए आसान विधि
सत्तू की चटनी बनाने के लिए सामग्री (Sattu Chutney Ingredients)1 कप सत्तू
1 बारीक कटा हुआ प्याज
2-3 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
2 बड़े चम्मच फ्रेश धनिया पत्ती
1 छोटा चम्मच सरसों का तेल
1 बड़ा चम्मच
नमक स्वाद अनुसार
आवश्यकतानुसार पानी
Amritsari kulcha: छोले के साथ लें टेस्टी अमृतसरी कुलचा खाने का आनंद, जानिए घर पर कैसे बनाएं
सत्तू की चटनी बनाने की विधि (Sattu Chutney Recipe)सत्तू की चटनी (Sattu Chutney) बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में सत्तू, हरी मिर्च, प्याज, धनिया, स्वादानुसार नमक और नींबू का रस डालकर अच्छे से तब कर मिलाएं जब तक यह अच्छे से चिकना न हो जाए। अब इसमें धीरे-धीरे पानी डालते हुए मिक्स करें। अब एक पैन में सरसों का तेल डालकर गर्म कर लें। तेल के गर्म होते ही गैस बंद करके तेल ठंडा होने के लिए रख दें। जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे चटनी के ऊपर डालकर अच्छी तरह मिला दें। अब इस चटनी को करीब 5 से 10 मिनट के लिए अलग रख दें। आपकी टेस्टी सत्तू की चटनी बनकर तैयार है। आप इसे पराठा, रोटी के साथ सर्व कर सकती हैं।