MUST READ :
VIDEO मध्यप्रदेश के रतलाम में तालाब फूटा, मकान गिरा, एक महिला की मौत तीन स्थान पर आई रुकावट रेलवे के अनुसार रतलाम दिल्ली रेल मार्ग पर तलावली-चौमेहला, शामगढ़-सुआसरा के अलावा दलौदा मंदसौर के बीच रेल मार्ग पर पानी आने की वजह से ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा। बता दे कि शुक्रवार को भी दाहोद-मेघनगर सेक्शन में पानी आने की वजह से ट्रेनो का संचालन जमकर प्रभावित हुआ था। सुबह जब नागदा कोटा के बीच दो स्थान पर पानी आया तो रेल मार्ग को बदलकर नागदा से रतलाम मंदसौर के रास्ते चित्तौडग़ढ़ होते हुए चलाने का निर्णय हुआ। रणथंबोर एक्सपे्रस को जावरा तक पहुंचने के बाद वापस रतलाम लाकर नागदा के रास्ते कोटा भेजा गया। क्योकि जावरा से मंदसौर का रास्ता बंद हो गया था। कुल 10 ट्रेन को बदले मार्ग से चलाने का निर्णय हुआ, लेकिन इसको बाद में बदल दिया गया।
MUST READ :
Madhya Pradesh Weather Update : VIDEO झमाझम बारिश से बढ़ा शिवना का जलस्तर इन ट्रेन को किया शॉर्ट टर्मिनेट – ट्रेन नंबर 59812 जमुनाब्रिज रतलाम को मंदसौर में ही रोका गया। ये ट्रेन मंदसौर रतलाम के बीच निरस्त रही।
– ट्रेन नंबर 79304 चित्तौडग़ढ़ रतलाम डेमू को मंदसौर में रोका गया। ये ट्रेन मंदसौर रतलाम के बीच निरस्त रही।
– ट्रेन नंबर 19327 रतलाम उदयपुर को मंदसौर से चलाया गया। ये ट्रेन रतलाम से मंदसौर के बीच निरस्त रही।
– ट्रेन नंबर 79301 रतलाम भीलवाड़ा डेमू ट्रेन को मंदसौर से चलाया गया। ये ट्रेन रतलाम मंदसौर के बीच निरस्त रही।