ये भी पढें – साइबर ठगी के आरोपी का पाक कनेक्शन, किराए के खातों से पाकिस्तान भेजता था पैसे एमए कर खेती की ठानी
रतलाम(
MP Farmer News) के चोराना गांव के तोफान सिंह सोलंकी सबसे युवा कृषक हैं। आत्मा के परियोजना संचालक निर्भय सिंह नर्गेश ने बताया,तोफान ने पिता के खेत को भूमि सुधार यंत्र से पहले कृषि योग्य बनाया। फिर सीड प्लांटर, ड्रिप ऐरिगेशन जैसे यंत्रों से एक ही साल में खेतों में दोगुना उत्पादन लिया।
ये भी पढें – अमीर बनने और महंगे शौक ने बना दिया चोर, पांच बदमाश गिरफ्तार
इन्हें मिलेगा समान
कृषि अभियांत्रिकी : तोफानसिंह सोलंकी (रतलाम), धर्मपाल दांगी(भोपाल) मत्स्य : लताबाई कौरव(खंडवा) कृषि: रामभजन डहरिया(छिंदवाड़ा), मोहनसिंह सिलावट(गुना), किशोरी प्रजापति(सिवनी) उद्यानिकी: दिलीप सोलंकी(बड़वानी), चंदन कुशवाह(खरगोन) पशुपालन: अंकित जैन (इंदौर), देवीदास बैरागी(शाजापुर)