स्टेशन रोड थाने के सारे रिकॉर्ड टूटे स्टेशन रोड थाना क्षेत्र मे जिले के सबसे ज्यादा अपराध सामने आए हैं। वैसे भी इस थाने को जिले का सबसे बड़ा और संवेदनशील थाना माना जाता है। अपराध के आंकड़ों से यह साबित भी हो गया कि यहां अपराध की क्या स्थिति है। पूरे साल में इस थाने में 1382 केस पंजीबद्ध हुए हैं।
बरखेड़ा सबसे आरामदायक जिले का बरखेड़ा थाना ऐसा थाना है जो सबसे आरामदायक कहा जा सकता है। सालभर में यहां अपराध का आंकड़ा दो सौ के अंक भी पार नहीं करता है। बीते साल भी ऐसी ही स्थिति है। यहां बीते साल यहां मात्र 173 केस पंजीबद्ध हुए है। इससे औसत देखा जा सकता है कि दो दिन में कोई एक केस पंजीबद्ध हुआ है।
दो खेड़ा दोनों ही कम जिले के थानों में कालूखेड़ा और बरखेड़ा थाने में सालभर के अपराधों का आंकड़ा दो सौ भी नहीं पहुंचा है। बरखेड़ा में जहां 173 केस हुए तो कालूखेड़ा में 191 केस है। कालूखेड़ा कम केस में दूसरे नंबर पर है।
दो थानों में 99 का आंकड़ा जिले के दो थानों में 99 का आंकड़ा रहा है। यह पूरा 100 नहीं हो पाया। रतलाम का औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में बीते साल 999 केस पंजीबद्ध किए गए तो रिंगनोद थाने का आंकड़़ा 499 पर जाकर अटक गया।
फैक्ट फाइल थाना – केस माणकचौक 694 स्टेशन रोड 1382 डीडीनगर 985 आईए रतलाम 999 बिलपांक 745 शिवगढ़ 472 नामली 552 रावटी 716 सैलाना 512
बाजना 678 सरवन 380 जावरा शहर 413 जावरा आईए 807 कालूखेड़ा 191 रिंगनोद 499 पिपलौदा 456 बड़ावदा 414 आलोट 730 ताल 695 बरखेड़ा 173
महिला थाना 69 अजाक 03