scriptबीकानेर बांद्रा के बीच चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत बोरीवली होकर चलेगी विशेष ट्रेन | Special train will run between Bikaner Bandra | Patrika News
रतलाम

बीकानेर बांद्रा के बीच चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत बोरीवली होकर चलेगी विशेष ट्रेन

Special train will run between Bikaner Bandra : बीकानेर से यह ट्रेन 29 अक्टूबर को तो बांद्रा से 30 अक्टूबर को चलेगी। ट्रेन नंबर 82473 बीकानेर से तो ट्रेन नंबर 04732 बांद्रा से 30 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत बोरीवली होकर चलेगी।

रतलामOct 26, 2019 / 07:34 pm

Ashish Pathak

Lessons given for Manisha's death, training camp site changed

Lessons given for Manisha’s death, training camp site changed

रतलाम। दिवाली के बाद यात्रियों को घर से वापस कामकाज की जगह पहुंचाने के लिए रेलवे बीकानेर से बांद्रा के बीच एक फैरे के साथ सुविधा विशेष ट्रेन चलाएगा। बीकानेर से यह ट्रेन 29 अक्टूबर को तो बांद्रा से 30 अक्टूबर को चलेगी। ट्रेन नंबर 82473 बीकानेर से तो ट्रेन नंबर 04732 बांद्रा से 30 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत बोरीवली होकर चलेगी।
MUST READ : दिवाली पूजा : सिर्फ 115 मिनट का है सबसे शुभ मुहूर्त, महालक्ष्मी को इस तरह करें प्रसन्न

Special Trains List 2019 Latest News
29 अक्टूबर को बीकानेर से चलेगी इस तरह

बीकानेर से ट्रेन नंबर 82473 बीकानेर से आगामी 29 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे चलेगी। श्री डूंगरगढ़ 1.18, रतनगढ़ 2.10, चुरू 3.20, फतेहपुर शेखावटी शाम को 4.17, सीकर 5.05, रींगस 6.15, चीमू सामोद 6.48, जयपुर रात 8 बजे, दुर्गापुरा 8.35, सवाई माधोपुर 10.35, कोटा देर रात 12.20, रामंगज मंडी 1.25, भवानीमंडी 1.48, रतलाम सुबह 5 बजे, बड़ोदरा 9.15, भरूच 10.10, सूरत 11.45, वापी दोपहर 1 बजे, बोरीवली 3.15 बजे होते हुए बांद्रा शाम 4 बजे पहुंचेगी।
MUST READ : गुरु व शनि बदल रहे दिवाली बाद राशि, पांच राशि वालों की जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव

Young man thrown from moving train
30 अक्टूबर को बांद्रा से चलेगी इस तरह

बांद्रा से ट्रेन नंबर 24732 आगामी 30 अक्टूबर को शाम 5.35 बजे चलेगी। बोरीवली 6.10, वापी 8.48, सूरत 10.10, भरूच 11.21, बड़ोदरा देर रात 12.20, रतलाम तड़के 4 बजे, भवानीमंडी 6.30, रामगंज मंडी 6.53, कोटा 8.10, सवाई माधोपुर 10.05, दुर्गापुरा 11.55, जयपुर दोपहर 12.30, चीमू सामोद 1.07, रींगस 1.30, सीकर 2.15, शेखावटी 3.04, चूरू 4.10, रतनगढ़ 5.10, श्री डूंगरगढ़ 6.06 बजे होते हुए बीकानेर 31 अक्टूबर की रात 8 बजे पहुंचेगी।
MUST READ : ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक हर संदिग्ध की सघनता से हो रही जांच

bhind-etawah passenger train update to express level train
इतने डिब्बों की है सुविधा

ट्रेन मंे 7 तृतिय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे, 13 द्वितीय शयनयान की सुविधा यात्रियों को रहेगी। ट्रेन में ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा शुरू हो गई है।

Hindi News / Ratlam / बीकानेर बांद्रा के बीच चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत बोरीवली होकर चलेगी विशेष ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो