scriptरेलवे 2020 में लाखों यात्रियों को देने जा रहा है यह बड़ी सुविधा | Railways is provide big facility to millions of passengers 2020 | Patrika News
रतलाम

रेलवे 2020 में लाखों यात्रियों को देने जा रहा है यह बड़ी सुविधा

नीमच-चित्तौडग़ढ़ बिजलीकरण कार्य की शुरुआत, दिसंबर तक हो जाएगा पूरा, नए वर्ष से चलेगी इंदौर से चित्तौडग़ढ़ तक बिजली इंजन से ट्रेन।

रतलामOct 26, 2019 / 01:12 pm

Ashish Pathak

Railways is provide big facility to millions of passengers 2020

Railways is provide big facility to millions of passengers 2020

रतलाम। रेलवे ने मंदसौर से नीमच तक के 49 किमी रेलपथ पर बिजलीकरण कार्य को पूरा कर दिया है। इसके साथ ही 23 अक्टूबर से 25KV से बिजली चार्ज भी कर दी है। 24 अक्टूबर को मंदसौर नीमच के बीच बिजली इंजन से पहला प्रयोग हो गया है। इसके साथ ही रेलवे ने नीमच से चित्तौडग़ढ़ के बीच विद्युतिकरण कार्य की शुरुआत कर दी है। रेलवे का प्रयास है कि दिसंबर तक कार्य को पूरा करके सीआरएस निरीक्षण जनवरी में करवा लिया जाए व फरवरी माह के दूसरे पखवाडे़ से बिजली इंजन से महू से लेकर चित्तौडग़ढ़ तक मेमू ट्रेन सहित अन्य ट्रेन की शुरुआत कर दी जाए।
MUST READ : गुरु व शनि बदल रहे दिवाली बाद राशि, पांच राशि वालों की जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव


रेलवे ने आमान परिवर्तन के बाद सबसे पहले 2015 में 22 मार्च को डीजल इंजन से डेमू ट्रेन को रतलाम से फतेहाबाद के बीच चलाया। इसके बाद इसको पहले इंदौर तो बाद में महू तक विस्तार दिया। इसके बाद रेलवे ने विद्युतिकरण कार्य की शुरुआत की। सबसे पहले महू से इंदौर तक व इसके बाद इंदौर से लक्ष्मीबाई नगर तक इस कार्य को किया गया। इसके बाद रतलाम व जावरा होते हुए इसको मंदसौर तक किया गया।
must read : आने वाली है कड़ाके की सर्दी, यह है मौसम का मिजाज

अब इस वर्ष कार्य पूरा करने का लक्ष्य
रेलवे ने वर्ष 2019 में ही इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य को पूरा करने करने का लक्ष्य लिया है। इसके लिए तय समय से पूर्व जावरा से मंदसौर व मंदसौर से नीमच तक कार्य पूरा कर लिया गया। अब रेलवे की अगली योजना यहां पर इसी वर्ष चित्तौडग़ढ़ तक विद्युतिकरण कार्य को करने की है। इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर प्रतिदिन प्रगति की जानकारी भी ले रहे है। रेलवे ने 23 अक्टूबर को बिजली चार्ज करने के साथ ही बिजली इंजन को चलाकर यहां पर ट्रायल लिया है। इसके लिए 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से इंजन को बुधवार को मंदसौर-नीमच-मंदसौर के बीच चलाया गया। नीमच से इंजन शाम को 7.20 बजे चला व रतलाम रात 8.55 बजे आ गया।
must read : दिवाली पूजा : सिर्फ 115 मिनट का है सबसे शुभ मुहूर्त, महालक्ष्मी को इस तरह करें प्रसन्न

फैक्ट फाइल
– नीमच चित्तौडग़ढ़ सेक्शन- 55.73 किमी
– लागत – 390 करोड़ रुपए
– बडे़ पुल 06
– छोटे पुल 52
must read : सुविधा ट्रेन बनी दुविधा: फ्लाइट-राजधानी से भी ज्यादा किराया

Railways is provide big facility to millions of passengers 2020
हम तेजी से कार्य पूरा करेंगे
मंदसौर से लेकर नीमच तक बिजलीकरण कार्य पूरा हो गया है, शेष नीमच से चित्तौडग़ढ़ तक कार्य है उसको इसी वर्ष में पूरा किया जाने का लक्ष्य लिया गया है।
– आरएन सुनकर, डीआरएम

Hindi News / Ratlam / रेलवे 2020 में लाखों यात्रियों को देने जा रहा है यह बड़ी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो