scriptINDIAN RAILWAY 18 स्टेशन पर खोलने जा रहा खानपान की स्टॉल | INDIAN RAILWAY AND IRCTC LATEST HINDI NEWS | Patrika News
रतलाम

INDIAN RAILWAY 18 स्टेशन पर खोलने जा रहा खानपान की स्टॉल

यात्रियों को डी व ई श्रेणी के स्टेशन पर मिलेगी सुविधा, टेंडर बुलाने की हो रही तैयारी

रतलामOct 30, 2019 / 11:21 am

Ashish Pathak

online train reservation news

online train reservation news

रतलाम। रेलवे डी व ई श्रेणी के स्टेशन पर खानपान की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने शुरुआती तैयारी कर दी है। इन खानपान की स्टॉल पर पानी से लेकर समोसा, कचौरी पोहा आदि मिलेगा। हालांकि इन स्टॉल को लेने के लिए लाइसेंस शुल्क देना होगा। रेलवे का सहयोगी संगठन आईआरसीटीसी इसको खोलने जा रहा है। इसमे सबसे अधिक राशि कालापीपल रेलवे स्टेशन के लिए तय की गई है जहां स्टॉल लेने पर 1.11 लाख रुपए देने होंगे।
must read : रेल मंडल के 46 स्टेशन पर चालू टिकट बिक्री निजी हाथ में

पहले समझे प्रक्रिया को
रेलवे स्टेशन पर खानपान की स्टॉल को जब किराए से लिया जाता है तो बदले में रेलवे को शुल्क देना होता है। इसके लिए पहले से जीएसटी नंबर, आयकर भुगतान आदि होना जरूर है। रेलवे के सहयोग संगठन आईआरसीटीसी ने जो स्टॉल खोलने के आवेदन मंगवाए है उसको 28 नवंबर तक भरकर देना होगा। यह ऑनलाइन भी भरे जा सकते है। रेलवे इन स्टॉल को सालाना शुल्क लेकर खोलने की अनुमति देती है।
must read : देखें VIDEO रतलाम के शमशान में मनी दिवाली

इन स्टेशन को मिलेगी सुविधा

रेलवे का सहयोगी संगठन आईआरसीटीसी बामनिया, बडऩगर, कालापीपल, लक्ष्मीबाई नगर, मेघनगर, राजेंद्र नगर, राऊ, थांदला रोड, पिपलोद, लिमखेड़ा, सीहोर, तराना रोड व उन्हेल में इन स्टॉल को खोल रहा है। इनमे से कुछ स्टेशन जैसे सीहोर, मेघनगर आदि में पहले से रेलवे की स्टॉल है, लेकिन रेलवे अतिरिक्त स्टॉल की मंजूरी दे रहा है। इसमे सबसे अधिक सालाना शुल्क 1.11 लाख रुपए कालापीपल स्टेशन की स्टॉल का है जबकि मेघनगर की स्टॉल के लिए 1.09 लाख रुपए की राशि तय की गई है। इसके अलावा बामनिया के लिए 90 हजार रुपए का भुगतान रेलवे स्टॉल लेने वाले कंपनी या संस्था से लेगी।
must read : रेलवे 2020 में लाखों यात्रियों को देने जा रहा है यह बड़ी सुविधा

Indian railways : त्योहार में तीन और विशेष ट्रेनें दौड़ाएगा रेलवे
यात्रियों को होगा लाभ
इन तय स्टेशन में से कुछ को छोड़कर अधिकांश में पहली बार स्टॉल खुलेगी। इससे यात्रियों को बड़ा लाभ यह होगा कि उनको पेयजल से बेहतर खानपान की बेहतर सुविधा मिल पाएगी। इसके अलावा यात्रियों को बाहर के मुकाबले स्टेशन पर ही बेहतर खानपान मिल सकेगा।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल

Hindi News / Ratlam / INDIAN RAILWAY 18 स्टेशन पर खोलने जा रहा खानपान की स्टॉल

ट्रेंडिंग वीडियो