scriptजेल में बंद सांसद आजम खान कोरोना संक्रमित, बेटे अब्दुल्ला की रिपोर्ट निगेटिव | sp mp azam khan found corona positive | Patrika News
रामपुर

जेल में बंद सांसद आजम खान कोरोना संक्रमित, बेटे अब्दुल्ला की रिपोर्ट निगेटिव

सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान व बेटा अबदुल्ला आजम। कोरोना संक्रमण को लेकर छह बार हुई जांच। आजम खान समेत 14 कैदी संक्रमित पाए गए।

रामपुरMay 01, 2021 / 05:09 pm

Rahul Chauhan

azam-khan-pti-875.jpg
रामपुर। सीतपुर जेल (sitapur jail) में बंद समाजवादी पार्टी के जाने माने नेता और रामपुर के सासंद आजम खान (mp azam khan) को भी कोरोना वायरस (coronavirus) ने अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दरअसल आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्ला रामपुर में जमीन पर अवैध कब्जे के साथ फर्जी प्रमाणपत्र तैयार कराने को लेकर अन्य 50 मामलों में आरोपी पाए जानें के बाद फरवरी 2020 से सीतपुर जेल में बंद है। जेलर आरएस यादव ने बताया कि गुरुवार को जेल में बंदियों के सैंपल जांचे गए थे। जिसमें रामपुर सांसद आजम खान समेत कुल 14 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

शर्मनाक! कोरोना मरीज से इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ने वसूले 3.7 लाख, फिर भी नहीं बची जान

जेलर ने बताया कि सांसद आजम खान अपने बेटे के साथ उच्च सुरक्षा बैरक में निरुद्ध थे। लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दूसरी बैरक में रखा गया है। बता दें कि आजम खान 3 दिनों से खांसी जुकाम से परेशान थे, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए। बता दें कि कोविड की शुरूआत से अब तक जिला कारागार में कुल 124 बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
छह बार हुई आजम खान की जांच

बताते चलें कि रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर आजम खान फरवरी 2020 से अब तक छह बार इस संक्रमण की जांच करवा चुके हैं लेकिन हर बार उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन छठवीं बार हुई जांच में वो पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल आजम खान जेल अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी की लगातार निगरानी मे हैं। आजम खान का इलाज कर रहे डॉक्टर पीयूष पांडेय ने बताया कि आजम खान स्वस्थ हैं। उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, इसके साथ ही सभी डॉक्टर्स उनके स्वास्थय की नियमित निगरानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

कोरोना संक्रमितों के शव पैक करने को लेकर डॉक्टरों-सफाईकर्मियों में जमकर चले लात-घूसे

जेल में 2061 कैदी

जेलर आरएस यादव ने बताया कि जिला कारागार में कुल 2061 कैदी हैं। जिसमें 85 महिला बंदी हैं। वहीं तकरीबन 150 बंदी ऐसे हैं जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। जेलर ने बताया कि 60 वर्ष की आयु से अधिक वाले सभी कैदियों का कोविड वैक्सीनेशन करवाया जा चुका है।

Hindi News / Rampur / जेल में बंद सांसद आजम खान कोरोना संक्रमित, बेटे अब्दुल्ला की रिपोर्ट निगेटिव

ट्रेंडिंग वीडियो