नौ बार बन चुके हैं विधायक रामपुर से नौ बार विधायक चुने गए आजम खान का अपने क्षेत्र में खासा दबदबा है। वह अब पहली बार लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। उनके बेटे आजम अब्दुल्ला रामपुर लोकसभा क्षेत्र की स्वार टांडा विधानसभा सीट से विधायक हैं। अगर 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो सपा यहां पर दूसरे स्थान पर रही थी। भाजपा के सांसद डॉ. नेपाल सिंह यहां से दो फीसदी वोटों के अंतर से ही सपा के नसीर खान से चुनाव जीते थे।
एक रिवॉल्वर व एक बंदूक है आजम के पास 2017 के विधानसभा चुनाव में दिए गए ब्यौरे के अनुसार, आजम खान के पास 30 हजार रुपये की एक रिवॉल्वर और 12 हजार रुपये की एक डबल बैरल गन है। जबकि उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फातिमा के नाम पर 30 हजार रुपये की एक रिवॉल्वर का लाइसेंस है। दोनों के पास कुल मिलाकर 60 हजार रुपये की दो रिवॉल्वर और 12 हजार रुपये की एक डबल बैरल गन है। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला अाजम के पास 35 हजार रुपये की 32 बोर की एक रिवॉल्वर है।
इतनी है संपत्ति अगर संपत्ति की बात करें तो ब्यौरे के अनुसार, आजम खान के पास करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके नाम पर कोई देनदारी नहीं है। उनकी पत्नी तंजीन फातिमा के पास एक लाख रुपये की 2004 मॉडल क्वालिस कार है। गहनों के नाम पर तंजीन फातिमा के पास 6 लाख रुपये का 30 तोला सोना है। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला अाजम के पास करीब साढ़े 47 लाख रुपये की संपत्ति है।
रामपुर में हुआ है जन्म आजम का जन्म 14 अगस्त 1948 को उत्तर प्रदेश के मोहल्ला घायर मीर बाज खान रामपुर में हुआ है। 1981 में उनकी शादी ताजीन फात्मा से हुई है। उनके दो बेटे अदीब आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एलएलबी कर चुके अाजम खान ने ब्यौरे में उन्होंने खुद को समाजसेवी बताया है। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने 2015 में गलगोटिया यूनिवर्सिटी से मासटर ऑफ टेक्नोलॉजी किया हुआ है।