उत्तर प्रदेश सरकार में पांच बार मंत्री रहे आजम खान पहली बार लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो सपा रामपुर से इस बार अपने दिग्गज नेता आैर विधायक आजम खान की लोकप्रियता को भुनाने के लिए उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारने का मन बना चुकी है। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन के भीतर उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि अपने करीब 40 साल के राजनीतिक जीवन में अभी तक आजम खान ने कभी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा है।
वहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो मुरादाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मेयर डॉ. एसटी हसन के नाम पर मुहर लगनी तय है। पता चला है कि शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव अाधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर देंगे। वहीं राजनीतिक गलियारों में डॉ. एसटी हसन के साथ पूर्व मंत्री कमाल अख्तर का नाम भी चर्चा में है। हालांकि आजम खान से नजदीकी के चलते डॉ. एसटी हसन का पलड़ा भारी है। इसलिए उन्हें सपा गठबंधन प्रत्याशी के रूप में मुरादाबाद से उतारने जा रही है। इसी तरह संभल से भी प्रत्याशी का नाम फाइनल कर दिया गया है।