उन्होंने दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति ने 35 वर्षों तक पुलिस में नौकरी की। पुलिस की उत्कृष्ट सेवा के लिए उनको राष्ट्रपति पदक से भी नवाजा गया था। अब उनकी तलाश में पुलिस इस तरह छापेमारी कर रही है जैसे वह बहुत बड़े अपराधी हैं। सबीना ने कहा कि पुलिस ने उनके घर उस वक्त छापेमारी की जब उनके पति र पर नहीं थे। वह कहां है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। वह अब अपने पति और बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने साधी चुप्पी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन की बेटे की गिरफ्तारी को लेकर जिले के सभी पुलिस अफसर बचते नजर आए। जिले के एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा और एडिशनल एसपी अरुण कुमार से बात की तो सभी बचते नजर आए।
किसानों ने आजम पर लगाए गंभीर आरोप आजम खान (Azam Khan) पर 54 किसानों ने आरोप लगाया है कि उनकी करोड़ों की जमीन पर कब्जा करके चार दीवार बना ली गई, जबकि सीओ सिटी रहे पुलिस ऑफिसर आले हसन पर आरोप है कि उन्होंने किसानों को डरा धमकाकर यूनिवर्सिटी कैम्पस के अंदर जमीनों पर कब्जा करवाया। जिस किसान ने विरोध किया उसे अफीम,चरस, भांग आदि की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। इन्हीं आरोपों को लेकर डीएम के आदेश पर थाना अजीमनगर में भू-माफिया की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है।