150 से अधिक कार्मिक रहेंगे तैनात
वन विभाग के अनुसार प्रत्येक वाटर हॉल पर दो कार्मिकों को तैनात किया जाएगा। ऐसे में 170 के करीब पाइंट बनाए जाएंगे, जिन स्थानों पर मचान बनाकर वन्यजीव गणना मुश्किल होगी वहां पर ट्रेप कैमरा लगाए जाएंगे। हालांकि इसकी संख्या 15 मई के बाद साफ होगी।चार से अटक रही वन्यजीव गणना
वन विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष होने वाली वन्यजीव गणना पिछले चार साल से नहीं हो रही है। इसमें 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से वन्यजीव गणना नहीं हो पाई थी। इसके बाद 2022 में ताउते तूफान के कारण एवं पिछले साल बिपरजॉय तूफान के चलते तेज बारिश के कारण वन्यजीव गणना नहीं हो पाई थी। हालांकि इसे एक माह के लिए टाला गया था, लेकिन बाद में इसे निरस्त ही करना पड़ा था।पाइंट आदि का करा रहे निर्धारण
कुंभलगढ़ एवं टॉडगढ़ रावली अभ्यारण्य में 23 मई को वन्यजीव गणना करवाई जाएगी। इसके लिए पाइंट निर्धारित कर मचान आदि बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अभी गर्मी तेज नहीं पड़ रही है। कृत्रिम वाटरहॉल में भी पानी भरा है, वहीं प्राकृतिक वाटरहॉल में पानी आदि भरवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी।- सुदर्शन शर्मा, उप वन संरक्षक वन विभाग राजसमंद