scriptवर्षो से जमा इस वेस्ट का जल्द होने वाला अब अंत..पढ़े खबर और देखें वीडियो | This waste accumulated over the years will soon come to an end | Patrika News
राजसमंद

वर्षो से जमा इस वेस्ट का जल्द होने वाला अब अंत..पढ़े खबर और देखें वीडियो

राजसमंद. शहर के गुर्जरों के गुढ़ा में बने नगर परिषद के ट्रेचिंग ग्राउण्ड में जमा पुराने कचरे का निस्तारण इस माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके पश्चात नए कचरे का निस्तारण शुरू होगा। हालांकि शेष बचे पुराने कचरे को एक बार प्रोसेस किया जा चुका है, लेकिन मशीनों पर लगी तीन मोटरें चोरी होने के कारण पिछले 8-10 दिन से काम बंद पड़ा है।

राजसमंदFeb 13, 2024 / 10:38 am

himanshu dhawal

वर्षो से जमा इस वेस्ट का जल्द होने वाला अब अंत..पढ़े खबर और देखें वीडियो

ट्रेचिंग ग्राउण्ड में लगी मशीन इसकी मोटर हुई चोरी

नगर परिषद की ओर से ठोस कचरा निस्तारण प्लांट का शुभारंभ 15 अक्टूबर 2016 में हुआ था। इसके पश्चात से शहर से निकलने वाले कचरे को यहां पर एकत्र किया जा रहा था। कचरा निस्तारित नहीं होने के कारण जगह-जगह कचरे के पहाड़ बन गए थे। इसके चलते जनवरी 2021 में जयपुर की फर्म राजसमंद वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड को आगामी 20 साल के लिए कचरा निस्तारण का ठेका दिया गया। इसमें पुराने कचरे को प्रोसेस करने के पश्चात नए कचरे का निस्तारण शुरू करने की बात कही है। इसके तहत कम्पनी की ओर से पुराने कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। पुराने कचरे का निस्तारण अंतिम चरण में चल रहा है। अब नाममात्र का कचरा शेष है उसे इस माह के अंत पूरा करके नए कचरे का निस्तारण किया जाएगा। उल्लेखनीय कचरे को निस्तारित करने पर कम्पोस्ट और आरडीएफ बनाया जा रहा है। आरडीएफ को सीमेंट कम्पनियों को दिया जाना है।
करीब डेढ़ लाख की तीन मोटरें चोरी
जानकारों के अनुसार ट्रेचिंग ग्राउण्ड में लगी मशीनों से 8-10 दिन पहले तीन मोटरें चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट पुलिस को भी दी गई। तीनों मोटरों की कीमत करीब डेढ़ बताई जा रही है। इसके बाद से कचरा निस्तारण का काम बंद पड़ा है। आगामी दिनों में मशीनें के पहुंचने पर फिर से काम शुरू होने की उम्मीद है। ट्रेचिंग ग्राउण्ड की चहुंओर बनी दीवारी की छोटी होने और जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण चोर भारी-भरकम मोटरों को खोलकर ले गए हैं। ट्रेचिंग ग्राउण्ड में मवेशियों का जमघट लगा रहता है।
शेड का निर्माण शुरू, इसमें लगेगी मशीनें
ट्रेचिंग ग्राउण्ड में शेड निर्माण का काम शुरू हो गया है। इस पर करीब 30 लाख रुपए खर्च होंगे। इसका निर्माण पूरा होने पर इसमें मशीनें लगाई जाएगी। इसके साथ ही मैन्युअली भी कचरे को अलग करने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही कचरे निस्तारण के लिए कई और मशीनें लगेगी। इससे काम में गति आएगी।
आरडीएफ और कम्पोस्ट का लगा अम्बार
ट्रेचिंग ग्राउण्ड में आरडीएफ और कम्पोस्ट खाद के पहाड़ लग गए हैं। नगर परिषद ने कम्पोस्ट खाद का ठेका किया था, लेकिन कम्पोस्ट खाद को समय पर नहीं उठाने के कारण ठेकेदार की अमानत राशि जब्त कर ठेका निरस्त कर दिया गया था। आरडीएफ भी बामुश्किल अब तक दो-तीन ट्रेलर ही उठा है। सीमेंट फैक्ट्री इसे लेने में रुचि नहीं ले रही है। इसके कारण दोनों के पहाड़ बन गए हैं। इसके कारण कुछ समय तक काम भी बंद पड़ा था।
शेड का काम शुरू, ठेकेदार की हुई मोटरें चोरी
ट्रेचिंग ग्राउण्ड में ठेकेदार ने शेड का काम शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले मोटरें भी चोरी हो गई थी। नए कचरे का निस्तारण शीघ्र प्रारंभ होगा। कुछ मशीनें और आ रही है। इससे काम में तेजी आएगी।
– तरूण बायेती, एक्सईएन नगर परिषद राजसमंद
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8smgse

Hindi News / Rajsamand / वर्षो से जमा इस वेस्ट का जल्द होने वाला अब अंत..पढ़े खबर और देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो