पर्यटन विभाग ने होटलों व संगठन को चेताया
मंदिर मंडल के पत्र पर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने होटल एसोसिएशन उदयपुर, होटल संस्थान दक्षिण राजस्थान उदयपुर, युनाइटेड होटलियर्स उदयपुर, ट्रेवल्स एजेंट एसोसिएशन उदयपुर, रिजनल गाइड, राज्य स्तरीय गाइड, स्थानीय स्तर के गाइड, होटल एसोसिएशन राजसमंद, होटल एसोसिएशन कुंभलगढ़ को पंजीकृत गाइड्स व मंदिर मंडल की ओर से भेजी सूची के अनुसार ही पर्यटकों को गाइड उपलब्ध कराएं, ताकि श्रीनाथजी मंदिर से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रामाणिक रूप में ही पर्यटकों, दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं को मिले। पर्यटन उपनिदेशक ने यह भी लिखा कि अनाधिकृत व्यक्तियों के बारे में शिकायत मिलने पर इसकी जानकारी विभाग को दें, जिससे नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। उपनिदेशक ने इस पत्र की प्रति संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर, जिला कलक्टर उदयपुर व राजसमंद, पुलिस अधीक्षक उदयपुर व राजसमंद व नाथद्वारा मंदिर मंडल के सीईओ को भी भेजी है।
पर्यटन विभाग को लिखा है पत्र
कुंभलगढ़ व उदयपुर आने वाले पर्यटकों को भ्रामक जानकारी देने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस बारे में पर्यटन विभाग को पत्र लिखा है और होटलों को अवगत कराने को कहा है।