scriptRajsamand News : एक युवक टावर पर चढ़ा तो दूसरा युवक पेट्रोल छिडकक़र करने लगा आत्मदाह…पढ़े पूरा मामला | When a young man climbed the tower, another young man started self-immolation by sprinkling petrol… Read the whole case | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : एक युवक टावर पर चढ़ा तो दूसरा युवक पेट्रोल छिडकक़र करने लगा आत्मदाह…पढ़े पूरा मामला

वरदड़ा ग्राम पंचायत स्थित उदावड़ में खातेदारी जमीन पर एक होटल व्यवसायी की ओर से चारदीवारी बनवाने का आरोप लगाते एक युवक मोबाइल पर चढ़ गया। जबकि दूसरे युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस ने समझाइश करवाकर करवाकर मामला शांत कराया।

राजसमंदJan 17, 2025 / 11:43 am

himanshu dhawal

कुंभलगढ़. थाना क्षेत्र की वरदड़ा ग्राम पंचायत स्थित उदावड़ में गुरुवार को एक युवक उसकी खातेदारी जमीन पर एक होटल व्यवसायी की ओर से चारदिवारी बनवाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जबकि उसके भाई ने आत्मदाह का प्रयास किया। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों की समझाइश करते हुए मामले को शांत करवाया।

यह है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार उदावड़ निवासी भंवराराम पुत्र दीपा भील ने एक होटल व्यवसायी पर उसकी खातेदारी भूमि में चारदिवारी बनवाने का आरोप लगाया तथा इसके विरोध में आत्महत्या करने की धमकी देते हुए गांव के एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वहीं, इसी टावर के नीचे उसके भाई देवाराम ने ग्रामीणों के समक्ष शरीर पर पेट्रोल छिडक़ कर आत्मदाह करने की कोशिश की। इसको लेकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऐसे में वीडियो देखने के बाद केलवाड़ा थानाधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया।
थाना अधिकारी विशाल गवारिया ने बताया कि क्षेत्र की एक होटल की ओर से पीडि़तों की जमीन पर जबरन चारदिवारी बनाने का आरोप है। इसको लेकर दोनों भाइयों ने आत्महत्या व आत्मदाह करने का प्रयास किया तथा इस दौरान इनका तीसरा भाई जीवाराम भी मौके पर मौजूद था। इसको लेकर दोनों पीडितों से समझाइश करके जैसे-तैसे मामला शांत करवाकर उनको होटल पर ले जाया गया। साथ ही मौके पर पटवारी और वन विभाग के अधिकारी को बुलाकर मामला दिखवाया गया तो उन्होंने 7 दिन का समय मांगा और सात दिन के अंदर मामले को सुलझाने की बात कही है।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : एक युवक टावर पर चढ़ा तो दूसरा युवक पेट्रोल छिडकक़र करने लगा आत्मदाह…पढ़े पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो