scriptRajsamand News : राजस्थान के इस शहर में ऑल वेदर स्वीमिंग पूल और सिंथेटिक ट्रेक बनाने की तैयारी | Rajsamand News: Preparations underway to build an all-weather swimming pool and synthetic track in this city of Rajasthan | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : राजस्थान के इस शहर में ऑल वेदर स्वीमिंग पूल और सिंथेटिक ट्रेक बनाने की तैयारी

राजसमंद के भाणा में खेल स्टेडियम का निर्माण जारी है। इसके तहत कई खेल मैदान बन रहे हैं। इसके साथ ही अब खेलो इंडिया के तहत ऑल वेदर स्वीमिंग पूल और सिंथेटिक ट्रेक बनाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, जिसके जल्द स्वीकृत होने की उम्मीद है।

राजसमंदJan 16, 2025 / 10:54 am

himanshu dhawal

राजसमंद. राजसमंद के भाणा खेल मैदान में बने रहे स्टेडियम में अब ऑल वेदर स्वीमिंग पूल और सिथेंटिक एथलेटिक्स ट्रेक बनने की उम्मीद जगी है। इस पर करीब 18 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिला खेल विभाग की ओर से सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इसके जल्द स्वीकृत होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला मुख्यालय पर करीब 76 बीघा में करीब 8.98 करोड़ की लागत से भाणा खेल स्टेडियम का निर्माण जारी है। इसके तहत कई खेल मैदान, इंडोर स्टेडियम, ऑफिस बिल्ंिडग, जिम आदि का निर्माण जारी है। बिल्ंिडग निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। खेल मैदान के बीच से गुजर रही पाइप लाइन को अब अन्य जगह शिफ्ट करा दिया गया है। इसके कारण अब मैदान निर्माण कार्य भी तेजी से होगा। खेलो इंडिया के तहत बने एस्ट्रोटर्फ भी विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। इस पर करीब 5 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। स्टेडियम की चारदीवारी का काम फंड की कमी के कारण बंद पड़ा है। इसकी आधी-अधूरी चारदीवारी के लिए आरएसआरडीसी ने भी फंड मांगा है। खेल विभाग की ओर से भी इसके लिए पत्र लिखा गया है। स्टेडियम की चारदीवारी के अभाव में बिल्ंिडग और खेल मैदान आदि की सुरक्षा करना मुश्किल होगा। इसके लिए 1.50 करोड़ का डीएमएफटी से भी फंड मांगा गया है।

स्वीमिंग पूल के लिए मांगे 8.64 करोड़

जिला खेल विभाग की ओर से भाणा खेल स्टेडियम में ऑलवेदर स्वीमिंग पूल बनाने का प्रस्ताव बनाकर खेला इंडिया स्कीम के तहत राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार को भेजा गया है। ऑलवेदर स्वीमिंग पूल की विशेषता होती है कि इसमें किसी भी मौसम में प्रतियोगिता कराई जा सकती है। पानी का तापमान को नियंत्रित रहता है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले मैच ऑलवेदर स्वीमिंग पूल में होते है। इसके निर्माण से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हो सकेगी। इससे तैराकी को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक

भाणा खेल स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक निर्माण करने के लिए करीब 9.50 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर खेला इंडिया स्कीम के तहत केन्द्र सरकार को भेजा गया है। सिंथेटिक ट्रेक एक खास तरह की रबर को कुसिंग करके बनाया जाता है। यह किसी भी मौसम में एथलीट को अपनी काबलियत दिखाने के लिए सक्षम होता है। इसके निर्माण के लिए कई तरह की राख, रेत, चट्टानों की बुरादा उपयोग में लाया जाता है। साथ ही रबर से कुसनिंग की जाती है। इससे एथलेटिक्स के खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे और राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे।

खेला इंडिया स्कीम के तहत भेजा प्रस्ताव

भाणा खेल स्टेडियम में ऑलवेदर स्वीमिंग पूल और सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार को खेलो इंडिया स्कीम के तहत भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : राजस्थान के इस शहर में ऑल वेदर स्वीमिंग पूल और सिंथेटिक ट्रेक बनाने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो