scriptRajsamand News : युवाओं ने लिया संकल्प उठाया यह बीड़ा, मेहनत लाने लगी रंग…पढ़े पूरी खबर | The youth took a pledge and took up this challenge, their hard work started paying off… read the full news | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : युवाओं ने लिया संकल्प उठाया यह बीड़ा, मेहनत लाने लगी रंग…पढ़े पूरी खबर

राजसमंद जिले के बल्लो का खेड़ा में युवाओं ने श्री बाल गोपाल गोशाला का संचालन शुरू किया है, इससे अब गली-मोहल्ले में फिरने वाला निराश्रित गोवंश नजर नहीं आता है। युवाओं ने 60 निराश्रित गोवंश को आश्रय दिया है।

राजसमंदJan 16, 2025 / 11:13 am

himanshu dhawal

आईडाणा. कुछ समय पूर्व आमेट तहसील के लिकी ग्राम पंचायत के बल्लों का खेड़ा गांव के युवाओं ने निराश्रित गोवंश की पीड़ा को लेकर एक छोटा सा गो सेवा प्रकल्प शुरू करने का निर्णय किया। इसके बाद उन्होंने कुछ ही समय में गोशाला में 60 से अधिक निराश्रित गोवंश को आश्रय प्रदान किया। इसके चलते करीब 100 घरों के गांव में आज एक भी निराश्रित गोवंश गली-सडक़ पर विचरती नहीं दिखाई देती है। निराश्रित गोवंश की सेवा में युवाओं के साथ गांव के बड़े-बुजुर्ग भी हर कार्य में साथ खड़े हैं। गोशाला का संचालन जन सहयोग से किया जा रहा है। इसके लिए एक टीम बना रखी है, जिसके सदस्य प्रतिमाह एक तय राशि गोसेवा के लिए देते हैं। गोमाता की सेवा के लिए चारे-पानी, आवास एवं चिकित्सा की भी सुंदर व्यवस्था की गई है।

गोमाताओं के साथ गांव वालों को भी राहत

निराश्रित गोवंश सर्दी व बरसात के साथ भूख आदि से भी परेशान रहता है। वहीं, किसानों को भी निराश्रित गोवंश से अपनी फसल व घास के बीड़ आदि की रक्षा करनी होती थी। वहीं, कतिपय लोग गोवंश को लाठी-डंडे या धारदार हथियार आदि से पीड़ा भी पहुंचाते थे। ऐसे में गोशाला शुरू होने से गोवंश को भी आए दिन होने वाली पीड़ा से मुक्ति मिली। वहीं, ग्रामीणों को भी राहत मिली है। गोशाला के लिए राजस्थान रजिस्ट्रार से श्री बाल-गोपाल गोशाला सेवा समिति बल्लो का खेड़ा के नाम से पंजीयन करवाया गया है।

राजस्थान गोसेवा समिति जिला अध्यक्ष ने किया अवलोकन

मकर संक्रांति पर गोशाला की व्यवस्था व संसाधन के लिए राजस्थान गोसेवा समिति जयपुर जिला शाखा राजसमंद के जिलाध्यक्ष जेठू सिंह राजपुरोहित ने टीम के साथ अवलोकन किया। इसमें स्थानीय समिति व ग्रामवासियों से गोशाला को भूमि आवंटन एवं राज्य सरकार की ओर से देय अनुदान आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। वहीं, गोशाला की आगामी वार्षिक कार्यक्रम योजना आदि पर भी सहमति बनाई। वहीं, मकर संक्रांति पर प्रधान हजारीलाल गुर्जर, उपप्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, तहसीलदार देवालाल गर्ग, समाजसेवी बबरी सिंह, पूर्व सरपंच तेजसिंह चुंडावत, सेलागुड़ा सरपंच गंगासिह चुंडावत, शिवलाल गुर्जर राछेटी, कान सिंह घोसुंडी, लाल सिंह कमेरी, दुर्गेश जोशी सरदारगढ़, मण्डल अध्यक्ष नारायण लाल गुर्जर, आदि ने गोमाता के दर्शन कर गोमाता को लापसी खिलाई। इनका गोशाला के संरक्षक हरिसिंह बल्ला, अध्यक्ष भोजाराम, कोषाध्यक्ष इंद्रसिंह, गोवर्धन सिंह, बंशी गुर्जर, अर्जुनसिंह सहित सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : युवाओं ने लिया संकल्प उठाया यह बीड़ा, मेहनत लाने लगी रंग…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो