कस्बे के सालवी मोहल्ला निवासी काली (25) पुत्री नारायण लाल सालवी जन्मजात दिव्यांग है। वह मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग होने से दैनिक दिनचर्या के कार्य भी अपने स्तर पर नहीं कर पाती है। उसके पिता नारायण लाल का पन्द्रह वर्ष पूर्व ही निधन हो गया था, जिसके बाद उसकी मां नारायणी देवी ही उसकी देखभाल और भरण-पोषण कर रही थी।
लेकिन, गत 2 नवंबर को नारायणी देवी अपनी बेटी के स्वास्थ की मंगल कामना की मन्नत लेकर एक स्थानक पर अरदास करके कुंवारिया की तरफ लोट रही थी कि टपरिया खेड़ी चौराहा पर एक हादसे का शिकार होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद 9 दिन तक उदयपुर चिकित्सालय में उपचार चला तथा 15 नवंबर को दिव्यांग की मां का निधन हो गया। ऐसे में दिव्यांग युवती काली अपनी मां को आसपास नहीं पाकर काफी बेचैन व परेशान रहने लगी है। इसको लेकर सालवी समाज के लोगों ने जिला प्रशासन से दिव्यांग युवती के लिए विशेष राहत व सहयोग प्रदान करवाने की मांग की है।