scriptखर्च होंगे 7 करोड़: शहरों की सड़कों की सुधरेगी दशा | 7 crore will be spent: the condition of the roads of the cities will | Patrika News
राजसमंद

खर्च होंगे 7 करोड़: शहरों की सड़कों की सुधरेगी दशा

– नगर परिषद क्षेत्र में सात करोड़ की लागत से होगा पुननिर्माण, 25 किमी सड़कों की दशा सुधरने से लोगों को मिलेगी सुविधा

राजसमंदApr 21, 2023 / 10:51 am

himanshu dhawal

खर्च होंगे 7 करोड़: शहरों की सड़कों की सुधरेगी दशा

 राजसमंद के वीरभानजी का खेड़ा में जल्द बनेगी सड़क।

राजसमंद. शहर में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त सडक़ों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत का कार्य नगर परिषद की ओर से शुरू करवाया गया है। इसके तहत सात करोड़ रुपए की लागत से शहरी क्षेत्र की करीब 25 किलोमीटर लम्बी सड़कों का कार्य करवाया जाएगा।
नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने बताया कि शहर के करीब 32 विभिन्न स्थानों पर सडक़ों के पुनर्निर्माण और मरम्मत का कार्य शुरू करवाया गया है। इसके तहत वार्ड संख्या 27 में शहर के भीलवाड़ा फोरलेन से वीरभानजी का खेड़ा एमड़ी सीमा तक 15000 वर्गमीटर, भैरूनाथ कॉलोनी फोरलेन रोड से नहर होते हुए लक्ष्मीनगर तक 3375 वर्गमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह वार्ड 28 में सनसिटी कॉलोनी से मुख्य सड़क नायरा पेट्रोल पम्प , गार्डन एवं गलियों में 3375 वर्गमीटर, इसी वार्ड में शिक्षा भवन से आसोटिया तक दो हजार वर्गमीटर, भीलवाड़ा रोड से कोयड़ आरा मशीन तक 1125 वर्गमीटर, वार्ड 26 में भीलवाड़ा रोड से खारोल बस्ती तक दो रोड, शक्तिनगर में गार्डन के पूर्व दिशा एवं पश्चिम दिशा वाली रोड बत्तीस सौ वर्गमीटर, आसोत्रा विहार में विभिन्न गलियों में बीटी सड़क निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नाथद्वारा मैन रोड पर कृष्णा कॉलोनी की विभिन्न गलियों में बीटी सड़क निर्माण, सनसिटी बाण्डियानाला थाने के पास वाली गली व पीछे शिव मंदिर के पास की गलियों में बारह सौ वर्गमीटर, वार्ड 30 में लवकुश मार्केट क्षेत्र में तीन गलियों में दो हजार वर्गमीटर, गुडली गोकुलधाम वाली गली, वार्ड 29 में देवलमंगरी तक 1600 वर्गमीटर, इसी वार्ड में आसोटिया द्वारकेश स्कूल से सुंदर कॉलोनी की तरफ, सुंदर कॉलोनी में विभिन्न गलियों में बीटी सड़क, वार्ड संख्या 3 में गाडरियावास में कचरा संग्रहण स्थल तक सड़क 5.5 मीटर चौड़ी करते हुए सुदृढ़ीकरण 4510 वर्गमीटर, वार्ड दो सनवाड़ में प्रस्तावित मैरिज गार्डन से कालाजी तक मुख्य सड़क सीसी रोड निर्माण 4950 वर्गमीटर, देवथड़ी रोड कोर्ट तक बीटी सड़क, वार्ड संख्या 17 व 18 में ईएसआई अस्पताल से नहर होते हुए भीलवाड़ा फोरलेन तक, एनएच आठ पर रामदेव मंदिर के पास से मूक बधिर विद्यालय की बीटी सड़क निर्माण, वार्ड 25 में सिद्धार्थ नगर अरिहंत नगर में 4950 वर्गमीटर डामर सड़क निर्माण, पंचमुखी चौराहा से सालवी मोहल्ला होते हुए गाडरियावास तक सीसी सड़क, वार्ड संख्या 17 में योगेश सेन के मकान से गल्र्स स्कूल कॉर्नर तक, मुखर्जी चौराहा से गणेश कुमावत के मकान होते हुए शंभुसिंह हाड़ा के मकान तक सड़क को उखाडऩे के बाद नवनिर्माण, प्रज्ञा विहार में दो हजार वर्गमीटर सड़क निर्माण, रामू के मकान से तालेड़ी तक, पुलिस क्वार्टर राजनगर से बस स्टैण्ड राजनगर तक, रामेश्वर महादेव रोड से पारस किन्नर गोशाला तक बीटी सड़क, धोइंदा स्कूल से आरके अस्पताल तक, वार्ड संख्या 5 में जावद मुख्य सड़क से भैरूजी के मंदिर तक बीटी सड़क, वार्ड संख्या 19 में सांई विहार से आईस फैक्ट्री तक, वार्ड 5 में एचडीएफसी बैंक के पास वाली गली एवं कोटक महिन्द्रा बैंक से महावीर नगर तक आठ सौ वर्गमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा।
वीरभानजी का खेड़ा से शुरू हुआ कार्य
सभापति टांक ने बताया कि शहर की क्षतिग्रस्त सडक़ों के लिए सात करोड़ रुपए की स्वीकृति के बाद टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं और वर्तमान में शहर के वार्ड संख्या 27 में भीलवाड़ा फोरलेन से वीरभानजी का खेड़ा तक की सडक़ का निर्माण कार्य शुरू भी किया जा चुका है। इसके साथ ही अन्य सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

Hindi News / Rajsamand / खर्च होंगे 7 करोड़: शहरों की सड़कों की सुधरेगी दशा

ट्रेंडिंग वीडियो