बता दें कि नवरात्र से ही बाजार सज जाता है। खरीदी भी शुरू हो जाती है। नवरात्र में बर्तन, ज्वेलर्स, ऑटो मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों से लेकर जमीन की खरीदी-बिक्री जमकर होती है। नवरात्र में खरीदी को शुभ माना जाता है। यही कारण है कि बाजार में शनिवार से अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन शहर के बाजार क्षेत्र सदर बाजार, सिनेमा लाइन, रामाधीन मार्ग, कामठी लाइन, गुड़ाखू लाइन, मानव मंदिर चौक, जय स्तंभ चौक आदि रोड में पल-पल जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। लोग जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं।
कार और मालवाहक पर प्रतिबंध नहीं त्योहारी सीजन में बाजार क्षेत्र में चार पहिया सहित ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाया जाता है, लेकिन यातायात विभाग की ढिलाई के चलते कार सहित अन्य छोटे मालवाहक और ई-रिक्शा बाजार क्षेत्र में घूमते रहते हैं। इन वाहनों की जहां पर क्रॉसिंग होती है। वहां कुछ समय के लिए जाम लगना तय है। इसके अलावा सुबह 10 बजे और फिर दोपहर और शाम को निजी स्कूलों की बसें भी शहरी क्षेत्र में घूमती हैं। इससे भी यातायात व्यवस्था पर असर दिखई देता है।
यहां लोडिंग-अनलोडिंग से परेशानी शहर के कई बड़े व्यापारी बाजार क्षेत्र में ही अपनी दुकान के सामने बड़े वाहनों को लगाकर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य कर रहे हैं। इससे भी लगातार जाम की स्थिति बन रही है। गंज चौक, नंदई चौक से लेकर सर्विस रोड में कई जगहों पर दिनभर लोडिंग-अनलोडिंग का काम चलते रहता है।