scriptCG News: विदेश यात्रा पर जाने वाले कर्मचारियों की जाँच शुरू, निलंबित करने की मांग | Investigation started on employees traveling abroad, demand to suspend them | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: विदेश यात्रा पर जाने वाले कर्मचारियों की जाँच शुरू, निलंबित करने की मांग

CG News: आकस्मिक अवकाश लेकर विदेश यात्रा करने के मामले की जांच शुरू हो गई हैं। मामले की जांच का जिमा राजनांदगांव बीईओ और स्टेट स्कूल के प्राचार्य को सौंपी गई है।

राजनंदगांवNov 15, 2024 / 11:31 am

Love Sonkar

suspended

suspended

CG News: शिक्षा विभाग में पदस्थ लिपिकों द्वारा आकस्मिक अवकाश लेकर विदेश यात्रा करने के मामले की जांच शुरू हो गई हैं। मामले की जांच का जिमा राजनांदगांव बीईओ और स्टेट स्कूल के प्राचार्य को सौंपी गई है। वहीं संबंधित लिपिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अलग-अलग स्कूलों में अटैच कर दिया गया है। ताकि किसी तरह जांच प्रभावित न हो। उनके कार्यों का प्रभार अन्य लिपिकों को दिया गया है।
यह भी पढ़ें: CG Constable Suspended: भिखारिन के पैसे लेकर भागने वाला आरक्षक निलंबित, लुटे थे 200 रूपए

शिक्षा विभाग में पदस्थ पांच लिपिकों ने ऑनलाइन माध्यम से आकस्मिक अवकाश का आवेदन देकर विदेश यात्रा में निकल गए। उनके साथ दो संविदा कर्मी और एक निलंबित लिपिक और एक बघेरा स्कूल व एक बीईओ कार्यालय में पदस्थ बाबू भी शामिल हैं। संविदा में पदस्थ कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। एक कर्मी पर बघेरा प्राचार्य को कार्रवाई करने आदेशित किया गया है।
मामले को लेकर छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पाल ने शिकायत करते हुए सभी लिपिकों को निलंबित करने की मांग रखी है। पॉल का कहना है कि यह गंभीर प्रवृत्ति का अपराध है। विदेश यात्रा के लिए तीन महीने पूर्व शासन से अनुमति लेना अनिवार्य होता है। इन लिपिकों को निलंबित नहीं करते हैं, उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी।
CG news
CG news

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: विदेश यात्रा पर जाने वाले कर्मचारियों की जाँच शुरू, निलंबित करने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो