वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई सभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पार्षद से सांसद और विधायक से मुख्यमंत्री बनने के सफर में राजनांदगांव के रहवासियों का अहम योगदान रहा है। १५ साल तक जब मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे तो राजनांदगांव में विकास की कोई कमी नहीं होने दी। जबकि पांच साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांगांव की घोर उपेक्षा की है।
पक्षपात करते हुए यहां विकास केे कार्य नहीं होने दिए। सभा के दौरान बताया कि जब वे मुख्यमंत्री थे तो राजनांदगांव नगर निगम के अधोसंरचना मंद में 200 करोड़ दिए थे पर भूपेश सरकार में महज 39 करोड़ ही दिए गए हैं। डॉ. रमन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, ममता नगर अंडरब्रिज, मॉडल कॉलेज, 102 किलोमीटर की सडक़ें, पेंड्री में आवास निर्माण, फ्लाई ओवर, दिग्विजय स्टेडियम का नवनिर्माण कराया गया।
वहीं भूपेश सरकार ने राजनांदगांव के साथ केवल छल किया। डॉ. रमन ने कहा कि कांग्रेस राज में केवल घोटाले हुए हैं। सभा में सांसद संतोष पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनियाभर में भारत का डंका बज रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 हटाकर अपनी नेतृत्व क्षमता को दर्शाया है। वहीं सांसद पांडे ने भूपेश सरकार को ठगने वाली सरकार बताया।
सभा के दौरान भाजपा के प्रत्याशियों ने अपना परिचय दिया। राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह, खुज्जी से गीता घासी साहू, डोंगरगांव से भरत वर्मा, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर और मोहला-मानपुर से संजीव शाह प्रत्याशी हैं।
जगह-जगह बेरिकेटिंग, लोग परेशान होते रहे
केन्द्रीय गृहमंत्री के आगमन के चलते सुरक्षा बलों ने जगह-जगह बेरिकेटिंग की थी। इस वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। गृहमंत्री के आते ही बल्देवबाग और हाइवे पर आवाजाही पर ब्रेक लगा दी गई थी। जाने के बाद रास्ता क्लीयर किया गया।