CG Cyber Fraud: सावधान रहें! डिजिटल अरेस्ट, शेयर मार्केट, अश्लील वीडियो व मैसेज के जरिए बना रहे हैं शिकार…
CG Cyber Fraud: राजनांदगांव जिले में आधुनिक टेक्नोलॉजी के दौर में जालसाज साइबर ठगी के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। लोगों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर रहे हैं।
CG Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आधुनिक टेक्नोलॉजी के दौर में जालसाज साइबर ठगी के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। लोगों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर रहे हैं। साइबर ठगी करने वाले अपराधी डिजिटल अरेस्ट, शेयर मार्केट में रकम लगाकर अधिक मुनाफा का झांसा देकर, वाट्सऐप में दोस्ती कर कस्टम से जेवरात छुड़ाने, फेसबुक में मेट्रोप्ती मैसेज भेजकर।
CG Cyber Fraud: क्रिप्टो करंसी के नाम पर, पोर्न वीडियो देखने का डर दिखाकर व अन्य तरीकों से लोगों को लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर जीवन भर की कमाई को चंद मिनट में हड़प रहे हैं। हैरत की बात यह है कि साइबर ठगी के शिकार शिक्षित वर्ग के लोग ही हो रहे हैं।
CG Cyber Fraud: 10 माह में 424 केस, 194 करोड़ की ठगी!
पत्रिका ने पड़ताल की तो पता चला कि जिले में जनवरी से अब तक 10 माह में अलग-अलग साइबर ठगी के 424 मामले सामने आए हैं। जिसमें साइबर अपराधियों ने लोगों से 194 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। कई ऐसे लोग भी हैं जो बदनामी के डर से एफआईआर कराने की बजाय पुलिस को गुप्त सूचना दिए हैं। मामले में एफआईआर हुई है। पुलिस विवेचना में जुटी है।
साइबर सेल में आई शिकायत के अनुसार एक महिला को अनजान नंबर से कॉल आया। फोनकर्ता ने खुद को एक कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। उस व्यक्ति ने कहा कि मुंबई के एयरपोर्ट में आपका भेजा गया कूरियर जब्त हो गया है। मुंबई पुलिस की तरफ से एक अधिकारी ने फोन पर पूछताछ की।
पुलिस अधिकारी ने महिला को स्काइप डाउनलोड करने को कहा। नकली पुलिस ने वीडियो में मनी लॉन्ड्रिंग व अरेस्ट करने की धमकी दी। झांसे में लेकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। 5 लाख रुपए ठगी कर लिए। वहीं शहर की एक युवती से फेसबुक में दोस्ती कर कस्टम से सोना व जेवरात छुड़ाने के नाम पर 15 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है।
पोर्न वीडियो के नाम पर 10 लाख रुपए की उगाही
इसके अलावा फेस बुक में अज्ञात नंबर से न्यूड वीडियो दिखाकर भी लाखों की ठगी हुई है। शातिर ठगी संबंधित लोगों के फेसबुक में युवती व महिलाओं की न्यूड वीडियो दिखाते हैं और सामने वाला किसी तरह हरकत करते हैं तो उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं और रिकार्डिंग को वायरल करने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर रहे हैं। शहर में दर्जनभर लोग इस तरह के मामले में 10 लाख रुपए ठगी के शिकार हो गए हैं।
शेयर मार्केट में मुनाफा का झांसा, 3 करोड़ 40 लाख ऐंठेे
जिले में साइबर ठगी के सबसे बड़े मामले बसंतपुर क्षेत्र से सामने आए हैं। एक कारोबारी के वाट्सएप ग्रुप में किसी कंपनी के नाम पर शेयर मार्केट में रकम लगाने पर दोगुना मुनाफा का झांसा देकर अज्ञात कॉलर द्वारा 3 करोड़ 40 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है। शिकायत बसंतपुर पुलिस व साइबर सेल में हुई है। दूसरा मामला भी बसंतपुर थाने से है। यहां पर एक व्यापारी को स्टाक मार्केट में रकम लगाकर अधिक मुनाफा का लालच देकर 68 लाख रुपए की साइबर ठगी की गई है।
साइबर सेल प्रभारी राजनांदगांव विनय कुमार पमार ने कहा की आधुनिकता के दौर में ठग नए-नए तरीके से साइबर ठगी कर रहे हैं। साइबर ठगी से बचने सावधानी बहुत जरूरी है। अनजान वाट्सऐप, टेलीग्राम व अन्य सोशल मीडिया साइड पर लिंक करने से बचें। अधिक मुनाफा वाले ऑफर की पूरी तरह पड़ताल कर साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है। 10 माह में जिले में 424 साइबर फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। 194 करोड़ रुपए की ठगी हुई है।
Hindi News / Rajnandgaon / CG Cyber Fraud: सावधान रहें! डिजिटल अरेस्ट, शेयर मार्केट, अश्लील वीडियो व मैसेज के जरिए बना रहे हैं शिकार…