scriptCG News: कस्टम मिलिंग में चावल जमा करने में देरी, तीन मिलर्स पर केस दर्ज | cDelay in depositing rice in custom milling | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: कस्टम मिलिंग में चावल जमा करने में देरी, तीन मिलर्स पर केस दर्ज

CG News: राइस मिलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में तीन राइस मिलों की जांच एवं भौतिक सत्यापन में धान व चावल की कमी पाई गई।

राजनंदगांवOct 18, 2024 / 02:08 pm

Love Sonkar

CG News
CG News: शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग अंतर्गत चावल जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। जिले में अब तक एफसीआई में 99842 मिट्रिक टन चावल तथा नागरिक आपूर्ति निगम में कुल 16067 मिट्रिक टन अरवा चावल जमा किया जाना शेष है।
यह भी पढ़ें: CG Rice Scam: राइस मिलरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, समय पर नहीं जमा कर रहे कस्टम मिलिंग का चावल..

जिले में अब तक लगभग 76 प्रतिशत कस्टम मिलिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले के सभी राईस मिलर्स को कस्टम मिलिंग अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा के कार्य में प्रगति लाने तथा शेष 24 प्रतिशत चावल जमा कराने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारी को सभी राईस मिल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी ने बताया कि जिले के राइस मिलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में तीन राइस मिलों की जांच एवं भौतिक सत्यापन में धान व चावल की कमी पाई गई। कार्रवाई में माँ परमेश्वरी राइस मिल चारभाठा डोंगरगढ़ से 800 क्विंटल धान एवं 1000 क्विंटल चावल, श्याम इंडस्ट्रीज महराजपुर छुरिया से 500 क्विंटल धान एवं 1450 क्विंटल चावल तथा मेसर्स एमजे फूड प्रोडक्ट डोंगरगढ़ से 4000 क्विंटल धान एवं 1800 क्विंटल चावल कुल 6800 क्विंटल धान एवं 2750 क्विंटल चावल जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया और संबंधित राइस मिलर्स को नोटिस जारी कर प्रकरण न्यायालय कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: कस्टम मिलिंग में चावल जमा करने में देरी, तीन मिलर्स पर केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो