scriptCG Snake Bite: जहरीले सांप ने बिस्तर पर सो रहे मां व बेटे को डंसा, बालक की हुई मौत | CG Snake Bite: A poisonous snake bit a mother and son | Patrika News
राजनंदगांव

CG Snake Bite: जहरीले सांप ने बिस्तर पर सो रहे मां व बेटे को डंसा, बालक की हुई मौत

CG Snake Bite: राजनांदगांव शहर के बजरंगपुर नवागांव स्थित बीड़ी श्रमिक कॉलोनी में बीती रात को बिस्तर पर सो रहे मां व बेटे के जहरीले सांप ने डस लिया। घटना में बालक की मौत हो गई है।

राजनंदगांवOct 24, 2024 / 01:23 pm

Shradha Jaiswal

snake bite
CG Snake Bite: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के बजरंगपुर नवागांव स्थित बीड़ी श्रमिक कॉलोनी में बीती रात को बिस्तर पर सो रहे मां व बेटे के जहरीले सांप ने डस लिया। घटना में बालक की मौत हो गई है। वहीं मां की जान बच गई है। पुलिस के अनुसार बीड़ी श्रमिक कॉलोनी निवासी लक्ष्मी बंसोड़ मंगलवार रात को 10 वर्षीय पुत्र निलेश बंसोड़ के साथ बिस्तर पर सोई हुई थी।
यह भी पढ़ें

CG snake bite: बेटे के बिस्तर की ओर जा रहे सांप को सबने मिलकर मार डाला, फिर सो गए, सुबह पति-पत्नी की हो गई मौत

CG Snake Bite: मां व बेटे को जहरीले सांप ने डंसा

CG Snake Bite: इस दौरान रात करीब डेढ़ बजे के आसपास बिस्तर में सोए मां व बेटे को जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसने से महिला लक्ष्मी की नींद खुल गई। इस दौरान बच्चे की नींद भी खुली और रोने लगा। मां उठ कर बिजली जलाई तो सांप को देखकर उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी लक्ष्मी ने अपने पति संतोष बंसोड़ की दी।
पति संतोष आसपास के लोगों के जगाकर डायल 112 को बुलाया। मां व बेटे को तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेंड्री ले जाया गया। बुधवार दोपहर 3 बजे इलाज के दौरान 10 वर्षीय निलेश की मौत हो गई। वहीं उसकी मां लक्ष्मी खतरे से बाहर है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Snake Bite: जहरीले सांप ने बिस्तर पर सो रहे मां व बेटे को डंसा, बालक की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो