scriptCG News: नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह आज से, पर्चे फेंक कर किया बंद का ऐलान | PLGA week from today, announced bandh by throwing pamphlets | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह आज से, पर्चे फेंक कर किया बंद का ऐलान

CG News: नक्सलियों द्वारा शहीदी सप्ताह को लेकर गोंदिया-राजनांदगांव डिवीजन (जीआरबी) और मोहला-मानपुर सेक्टर में पर्चा फेंक कर 2 से 8 दिसम्बर तक बंद का ऐलान किया है।

राजनंदगांवDec 02, 2024 / 08:48 am

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह आज से शुरू हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा शहीदी सप्ताह को लेकर गोंदिया-राजनांदगांव डिवीजन (जीआरबी) और मोहला-मानपुर सेक्टर में पर्चा फेंक कर 2 से 8 दिसम्बर तक बंद का ऐलान किया है। नक्सलियों के बंद का फरमान जारी करने के बाद बॉर्डर क्षेत्र में फोर्स की संख्या बढ़ा कर सर्चिंग तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर भीषण मुठभेड़, जवानों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर, कई हथियार भी बरामद

गौरतलब है कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (एमएसपी) जोन में नक्सलियों द्वारा 2 से 8 दिसम्बर तक अपने साथियों की याद में पीएलजीए सप्ताह मनाया जाता है। राजनांदगांव रेंज से सटे मध्यप्रदेश के बालाघाट और गोंदिया-राजनांदगांव बॉर्डर में कुछ जगहों पर बैनर पोस्टर व पर्चे फेंक कर बंद का फरमान जारी किया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह आज से, पर्चे फेंक कर किया बंद का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो