scriptCG Crime: मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्ति ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस | hieves took away the idol of God installed in the temple | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्ति ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

CG Crime: अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में स्थापित भगवान शिव, गणेश, नंदी बैल व हनुमान की मूर्ति चोरी कर फरार हो गए है। प्रार्थी पूजारी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

राजनंदगांवDec 04, 2024 / 01:52 pm

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime

CG Crime: मंदिर में स्थापित देवी-देवाताओं की मूर्ति भी अब सुरक्षित नहीं है। आरोपियों द्वारा मूर्ति चोरी करने का मामला सामने आया रहा है। ऐसा ही मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के चिद्दो गांव से सामने आया है। अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में स्थापित भगवान शिव, गणेश, नंदी बैल व हनुमान की मूर्ति चोरी कर फरार हो गए है। प्रार्थी पूजारी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
यह भी पढ़ें: CG thieves gang: राजधानी में रहकर 2 सगे भाई करते थे चोरी और बहन यूपी में जाकर बेच देती थी ज्वेलरी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी दीपक साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि डोंगरगढ़ रोड ग्राम चिद्दो में नाला पुल के पास एक सार्वजनिक पुरानी मंदिर है। मंदिर में भगवान गणेश, शिवलिंग, नंदी बैल और हनुमान की मुर्ति स्थापित किया गया था।
सार्वजनिक होने से मंदिर में ताला नहीं लगाया जाता है। अज्ञात चोर द्वारा 1 दिसबर की रात मंदिर में स्थापित भगवान गणेश, शिवलिंग और नंदी बैल मूर्ति चोरी कर ले जाया गया था। इसके बाद 2 दिसबर की रात को भगवान हनुमान की मूर्ति भी चोरी कर ले गए हैं। मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्ति चोरी होने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस मामले में पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्ति ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो