CG Accident News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मोहला ब्लाक के केंवटटोला स्थित मिडिल स्कूल के बच्चों को स्कूल प्रबंधन बस से बस्तर घूमाने ले गया था। वापस लौटते समय कोंडागांव के पास बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
CG Bus Accident News: मोहला से बस्तर घूमने गए थे बच्चे
Accident News: घटना में बस चालक दिलीप ठाकुर निवासी चारामा और प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक राजकुमार भुआर्य की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 14 बच्चे घायल हैं। गंभीर रूप से घायल बच्चों में कक्षा 7वीं की कल्पना साहू, कक्षा 8वीं की उमेश्वरी और महिमा को रायपुर रेफर किया गया है।
वहीं अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने सड़क हादसे में शिक्षक और चालक की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने घायल बच्चों के इलाज का निर्देश दिया है।
विभाग को बताए बगैर बच्चों को ले गए थे टूर पर
सभी बच्चों को जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार देर रात तक कोंडागांव से मोहला लाया गया। इस संबंध में मोहला एबीईओ राजेंद्र देवांगन ने बताया, टूर में जाने की विभाग को सूचना नहीं दी गई थी।
Hindi News / Rajnandgaon / CG Accident News: स्कूल बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत! शिक्षक समेत दो की मौत, 14 बच्चे हुए घायल