scriptCG Election 2025: महंगे हुए पंचायत व निकाय चुनाव… अब इतने लाख तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, गाइडलाइन जारी | CG Election 2025: Expenditure limit fixed for panchayat and civic elections | Patrika News
राजनंदगांव

CG Election 2025: महंगे हुए पंचायत व निकाय चुनाव… अब इतने लाख तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, गाइडलाइन जारी

CG Election 2025: चुनाव की तिथि तय होते ही प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा-कांग्रेस की ओर से आज-कल में प्रत्याशियों की घोषणा करने की तैयारी में हैं। दोनों दल की ओर से दावेदारों के आवेदन लिए हैं।

राजनंदगांवJan 21, 2025 / 01:12 pm

Khyati Parihar

CG Election 2025
CG Election 2025: राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 20 जनवरी को आचार संहिता लागू करते हुए चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया। नगरीय निकाय क्षेत्र में 11 फरवरी को मतदान व 15 फरवरी को परिणाम की घोषणा होगी। चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद नगरीय निकाय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को प्रचार के लिए महज 10 दिन का समय मिलेगा।
वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण में जनपद पंचायत राजनांदगांव, द्वितीय चरण में जनपद पंचायत छुरिया, तृतीय चरण में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ व डोंगरगांव में चुनाव होना है। नगरीय निकाय शहरी क्षेत्र में मतदान सुबह 8 से 5 बजे और ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होना है।

महापौर प्रत्याशी 15 लाख तक खर्च कर सकेंगे

आचार संहिता लागू होने के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पत्रवार्ता में निर्वाचन प्रक्रिया जानकारी दी। बताया कि महापौर पद के प्रत्याशी अधिकतम 15 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष 8 लाख, नगर पंचायत अध्यक्ष 8 लाख और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अधिकतम 8 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे। प्रत्याशियों को अलग से बैंक खाता खुलवाना होगा। तय नियम के अनुसार खर्च का ब्योरा देना पड़ेगा। वहीं पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा तय नहीं की गई है।
कलेक्टर ने बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, नाम वापसी 31 जनवरी तक कर सकेंगे। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन होगा। कलेक्टर ने बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्र में 11 फरवरी को मतदान के बाद 15 फरवरी को मतों की गणना के साथ ही परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: भिलाई में पकड़ाया 1 करोड़ कैश, नोटों की गड्डी देख पुलिस की फटी रह गई आंखे

नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया

22 जनवरी से नामांकन दाखिला शुरू
28 जनवरी तक नामांकन का अंतिम दिन
31 जनवरी को नाम वापसी, चिन्ह आबंटन
11 फरवरी को मतदान होगा
15 फरवरी को मतगणना के साथ परिणाम

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

प्रथम चरण
27 जनवरी से नामांकन
3 फरवरी तक नामांकन जमा करेंगे
6 फरवरी नाम वापसी, चुनाव चिन्ह
17 फरवरी को मतगणना और परिणाम

दूसरा चरण

27 जनवरी से नामांकन
3 फरवरी तक नामांकन दाखिल करेंगे
6 फरवरी को नाम वापसी, चिन्ह आबंटन
20 फरवरी को मतदान होगा
तीसरा चरण

27 जनवरी से नामांकन
3 फरवरी तक नामांकन दाखिल करेंगे
6 फरवरी को नाम वापसी, चिन्ह आबंटन
23 फरवरी को मतदान होगा

चिन्ह मिलने के बाद प्रचार के लिए कम समय

नगरीय निकाय क्षेत्र में महापौर, पार्षद पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद प्रचार के लिए गिनती के 10 दिन ही मिल रहे हैं। 31 जनवरी को नाम वापसी के साथ सिंबाल का वितरण होना है। प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लेकर 1 फरवरी से प्रचार अभियान में जुटेंगे। मतदान के 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार थम जाएगा।

जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी

चुनाव की तिथि तय होते ही प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा-कांग्रेस की ओर से आज-कल में प्रत्याशियों की घोषणा करने की तैयारी में हैं। दोनों दल की ओर से दावेदारों के आवेदन लिए हैं। समीक्षा के बाद जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी होने वाली है। इसे लेकर बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।

जिले मेें 93 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील

पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 17 फरवरी, दूसरे चरण में 20 फरवरी और तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगी। पंचायत क्षेत्रों में इसी दिन ही मतों की गणना होगी। जिले मेें 93 पोलिंग बूथों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इनमें से 47 नक्सल प्रभावित हैं। पुलिस की ओर से सीमावर्ती इलाके में चेक पोस्ट लगाकर निगरानी की जाएगी।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Election 2025: महंगे हुए पंचायत व निकाय चुनाव… अब इतने लाख तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, गाइडलाइन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो