ये भी पढ़ें- weather news : सावधान ! इन जिलों में भारी और अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट
कॉमेडी शो से मिली पहचान
गांव में सामान्य व्यक्ति की तरह रहने वाले सजन आज अपने कॉमेडी शो से इतने लोकप्रिय हो गए कि रोज उससे मिलने लोग बखेड़ पहुंच रहे हैं। बहुत सारे स्टूडियो एवं निजी कंपनियां उनसे विज्ञापन भी करवा रही हैं। सजन ने अभी तक कोटा के सार्थक स्टूडियो के माध्यम से अनेक राजस्थानी भाषा में कॉमेडी की। सजन साधारण परिवार में जन्में पर अपनी लंबाई के कारण शुरू से ही गांव में लोकप्रिय रहे।
ये भी पढ़ें- 2 साल से इंतजार कर रहे प्रदेश के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, आने वाला है ट्रांसफर का महीना
बड़ा भाई था कद में छोटा, हो चुकी है मौत
सजन के घर में माता-पिता हैं और वो गरीब परिवार से हैं। माता-पिता ने किसी तरह उन्हें 12वीं क्लास तक पढ़ा लिया है। सजन का एक बड़ा भाई था वह भी कम कद का था, उनकी मौत हो चुकी है। सजन सालभर से कोटा में है, वहां उन्होंने स्टूडियो में काम किया और यहीं से उनकी जिंदगी बदल गई। कॉमेडी वीडियो से चर्चा में आए और अब काफी मशहूर हो चुके हैं। 30 वर्षीय सजन का युवावस्था में लोग मजाक बनाया करते थे। बार-बार लोग हंसी उड़ाते थे, तो उसने इसको अपना टेलेंट बना लिया। धार्मिक आयोजनों में स्टेज परफॉर्म करने आने वाली आर्केस्ट्रा में इसने संपर्क किया। धीरे-धीरे लोग जुडऩे लगे, फिर धीरे से कोटा चले गए, जहां सार्थक स्टूडियो से संपर्क किया, जहां कॉमेडी-शो शुरू किए, अब सभी वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं।
देखें वीडियो- मंत्री के सामने भाजपा नेताओं की ‘कुर्ताफाड़ लड़ाई’