अब जेईई एडवांस पर फोकस बागपत रोड पर गुलमोहर कालोनी के रहने वाले सौमित्र ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं पास किया है। सौमित्र शुरू से ही टॉपर स्टूडेंट रहे हैं। 10 में उन्होंने 97.6 प्रतिशत हासिल किए थे। 12वीं में वह 95 प्रतिशत से अधिक अंक की अपेक्षा कर रहे हैं। फिलहाल उनका लक्ष्य जेईई एडवांस की परीक्षा में मेंस की परीक्षा की तरह टॉप करना है। सौमित्र ने बताया कि उन्होंने अपने हर विषय पर बराबर ध्यान दिया। कभी भी समय देखकर पढ़ाई नहीं की लेकिन जो भी पढ़ा उसका निरंतर अभ्यास करते रहे। शुरू से ही आदत रही कि फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स की तैयारी एक दिन भी न छूटे। इससे फायदा यह होता था कि तीनों सब्जेट को बराबर फोकस मिलता था और तैयाारी भी बैलेंस्ड रहती थी। रेगुलर टेस्ट और मॉक टेस्ट से भी काफी मदद मिली।
यह भी पढ़ें –
जो देख नहीं सकते उन्हें दिखा रहीं भविष्य का रास्ता, ओलम्पिक में Gold दिलाएंगे जूडो के खिलाड़ी मेहनत और एकाग्रता से मिली सफलता सौमित्र फिटजी के मेरठ ब्रांच के छात्र हैं। उनके पिता हरीश गर्ग बिजनसमैन हैं और मां रेखा हाउसवाइफ हैं। सौमित्र ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी के साथ-साथ कोचिंग क्लास से भी तैयारी की। कोशिश यही रही कि एक भी दिन क्लास न छूटे। वह अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। सौमित्र कहते हैं कि वह भगवान में बहुत आस्था रखते हैं। सब कुछ अच्छा होगा, इसी विश्वास के साथ और बिना डरे मेहनत और एकाग्रता के साथ अपनी तैयारी जारी रखी।
यह भी पढ़ें –
Exclusive: वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था से लोहा लेने के लिए रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कमर कसी ओलंपियाड की भी की थी तैयारी सौमित्र ने बताया कि उन्होंने इसी साल ओलंपियाड की भी तैयारी की थी। हालांकि, वह इसमें सफल नहीं हो पाए लेकिन इसे अपनी हार भी नहीं मानते। सौमित्र का मानना है कि इसी असफलता ने उन्हें और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा दी। अपनी हर परफॉर्मेंस का बारीकी से अध्ययन करते हुए आगे की तैयारी की।