फैमिली में पहला लॉ बैकग्राउंड
मेरी फैमिली में बहुत सारे लोग डॉक्टर हैं, इंजीनियर और सीए हैं पर लॉ बैकग्राउंड वाली मैं पहली मेम्बर हूँ। बचपन से ही मुझे नई चीजें सीखने और ट्राई करने का बहुत शौक रहा है। ज्यादातर लोग जब किसी यूटूबर्स या वीडियो को देखते हैं तो उनको लगता है कि ये तो बड़ा आसान काम होगा। लेकिन आप यूट्यूब के जरिये किसी छात्र को कोई नई चीज सिखाते हैं तो वो बहुत डिफीकल्ट होता है। किसी बच्चे को कॉम्पिटेटिव एग्जाम के लिए प्रिपेर करवा रहे हैं। ऐसे में आपके दिमाग में ये प्रेशर होता है कि गलती से भी आप किसी बच्चे को गलत न पढ़ा दें। इस वजह से आपको हर बार, आपने जो भी स्क्रिप्ट बनाई है या वीडियो को क्रॉस चेक करते रहना पड़ता है।हजार सीढिय़ों के लिए पहली सीढ़ी जरूरी
मुझे आज भी वो दिन याद है जब मैं मोबाइल और ट्राइपॉड से वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। रिकॉर्डिंग से लेकर एडिट, सबटाइटल और ग्राफिक, अपलोड सारा काम खुद किया करती थी। इन सारी चीजों को सीखने में मुझे बहुत मज़ा आ रहा था। आर्टिकल और संविधान से जुड़ा मेरा पहला वीडियो जब 100 लोगों ने देखा तो मैं काफी उत्साहित हुई। मैंने कहीं पढ़ा था कि हजार सीढिय़ां चढऩे के लिए पहली सीढ़ी में कदम रखना होता है। ये मेरा पहला कदम था। बीते दिनों कई बड़े जजमेंट आए हैं जैसे 377, ट्रिपल तलाक, अयोध्या। इन पर मैंने जब वीडियोज बनाए तो उसे काफी पंसद किया जाने लगा। पिछला डेढ़ साल मेरे चैनल के लिए गोल्डन ईयर साबित हुआ।