scriptLand Scam: मालिक को हो गई मौत, फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़पी करोड़ों की जमीन | land worth crores grabbed by making fake documents | Patrika News
रायपुर

Land Scam: मालिक को हो गई मौत, फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़पी करोड़ों की जमीन

Land Scam:फर्जी दस्तावेज बनाकर स्वयं को नान्हू का एकमात्र संतान बताया। इसके बाद नान्हू की पूरी संपत्ति को अपने नाम कर लिया। इसके बाद उसी जमीन को दूसरे को बेच दिया।

रायपुरNov 16, 2024 / 11:38 am

Love Sonkar

Land Scam

Land Scam

Land Scam: धरसींवा इलाके में फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों की जमीन बेच दी गई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस के मुताबिक ग्राम देवरी में नान्हू राम अग्रवाल की 0.3310 और 0.0330 हेक्टेयर जमीन थी। नान्हू की 2021 में मौत हो गई।उनके दो बेटे थे।
यह भी पढ़ें: Bengali refugees: इंजीनियरिंग कॉलेज को आबंटित जमीन पर बंगाली शरणार्थियों ने जताया हक, पहुंचे कलेक्टर के पास

अशोक कुमार अग्रवाल और गोवर्धन दास अग्रवाल। नान्हू की मौत के बाद गोवर्धन दास ने फर्जी दस्तावेज बनाकर स्वयं को नान्हू का एकमात्र संतान बताया। इसके बाद नान्हू की पूरी संपत्ति को अपने नाम कर लिया। इसके बाद उसी जमीन को दूसरे को बेच दिया।
इसकी शिकायत अशोक के बेटे आयुष ने थाने में की। जांच के बाद पुलिस ने गोवर्धन पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Raipur / Land Scam: मालिक को हो गई मौत, फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़पी करोड़ों की जमीन

ट्रेंडिंग वीडियो