scriptCG Election 2025: कांग्रेस की जिला स्तरीय चयन समिति गठित, 26 जनवरी के पहले जारी होगी दावेदारों की पहली सूची | Congress's district level selection committee formed, first list of contenders | Patrika News
रायपुर

CG Election 2025: कांग्रेस की जिला स्तरीय चयन समिति गठित, 26 जनवरी के पहले जारी होगी दावेदारों की पहली सूची

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस अपनी पहली सूची 26 जनवरी के पहले जारी कर देगी।

रायपुरJan 22, 2025 / 12:51 pm

Love Sonkar

CG Election 2025

CG Election 2025

CG Election 2025: कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। प्रत्याशियों के चयन के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती के बाद अब जिला स्तरीय चयन समिति का भी गठन कर दिया गया है। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि आपसी समन्वय और सहमति से जीतने वाले दावेदारों की सूची 23 जनवरी तक भेजी जाए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इस पत्र के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस अपनी पहली सूची 26 जनवरी के पहले जारी कर देगी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: चुनाव लड़ने पार्षदों को देनी होगी 5 महीने की सैलरी, PCC चीफ के फरमान के बाद मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकित सिंह गैंदू की ओर से पार्टी के तमाम जिला और शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को समिति को लेकर पत्र जारी किया गया है।
समिति में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को संयोजक, जिला प्रभारी प्रदेश पदाधिकारी को समिति का अध्यक्ष बनया गया है। इनके अलावा समिति में सांसद, पूर्व सांसद, क्षेत्रीय विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG Election 2025: कांग्रेस की जिला स्तरीय चयन समिति गठित, 26 जनवरी के पहले जारी होगी दावेदारों की पहली सूची

ट्रेंडिंग वीडियो