scriptTrain Alert : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक साथ 5 ट्रेन समेत इन एक्सप्रेस गाड़ियों को किया गया रद्द, घंटों देरी से चलेंगी ये ट्रेनें …देखें शेड्यूल | Train Alert : 5 local and 4 express canceled together, see list Raipur | Patrika News
रायपुर

Train Alert : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक साथ 5 ट्रेन समेत इन एक्सप्रेस गाड़ियों को किया गया रद्द, घंटों देरी से चलेंगी ये ट्रेनें …देखें शेड्यूल

Raipur Railway Block : दुर्ग-भिलाई के बीच 16 से 20 जुलाई के बीच मेगा ब्लॉक रहेगा। ओवरब्रिज पर गर्डर चढ़ाने की वजह से रेलवे ने ये फैसला लिया है। इसके चलते 5 लोकल और 4 एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

रायपुरJul 11, 2023 / 12:43 pm

Khyati Parihar

Train Alert : 5 local and 4 express canceled together, see list

Train Alert : 5 ट्रेन समेत इन एक्सप्रेस गाड़ियों को किया गया रद्द …देखें शेड्यूल

Raipur Railway Update : रायपुर। दुर्ग-भिलाई के बीच 16 से 20 जुलाई के बीच मेगा ब्लॉक रहेगा। ओवरब्रिज पर गर्डर चढ़ाने की वजह से रेलवे ने ये फैसला लिया है। इसके चलते 5 लोकल और 4 एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। वहीं, 8 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चलेंगी।
17 और 20 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू, दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू, डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू और 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द रहेगी। 16 और 19 जुलाई को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस, टाटा नगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस और इतवारी से चलने वाली एक अन्य 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 16 व 19 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर (Train Cancelled) स्पेशल रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

नियमितीकरण की मांग : संविदा कर्मियों ने निकाली रैली, बड़े आंदोलन का ऐलान

इस ट्रेन का रास्ता बदलेगा

Train Cancelled : 16 और 19 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।

ये गाड़ियां देरी से चलेंगी

– 15 जुलाई- अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
– 16 जुलाई- मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।

– 16 जुलाई- पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
– 16 जुलाई- शिरडी से चलने वाली 20858 साईनगर शिरडी-पुरी एक्सप्रेस 3 घंटे देर रहेगी ।

– 16 जुलाई- बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।

– 16 जुलाई- मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी।
– 17 जुलाई- दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 1 घंटे देर।

– 17 जुलाई- गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल 1 घंटे देरी से रवाना होगी।

Hindi News/ Raipur / Train Alert : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक साथ 5 ट्रेन समेत इन एक्सप्रेस गाड़ियों को किया गया रद्द, घंटों देरी से चलेंगी ये ट्रेनें …देखें शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो