script75% स्कूलों में RTE का नहीं हो रहा पालन, केंद्र की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा | RTE is not being followed in 75 schools, Big disclosure in the report | Patrika News
रायपुर

75% स्कूलों में RTE का नहीं हो रहा पालन, केंद्र की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

RTE School admission : कार्यशाला राजधानी के निजी होटल में आयोजित थी। इसमें छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के अलावा दिल्ली और उत्तरप्रदेश के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल।

रायपुरMay 25, 2023 / 01:45 pm

चंदू निर्मलकर

rte_hindi_news.jpg

RTE School admission

रायपुर. RTE School admission : आरटीई फोरम और आर्थिक अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में ’स्ट्रेनथिंग स्कूल एजुकेशन इन छत्तीसगढ़ इश्यू एंड चैलेंजेस’ विषय पर कार्यशाला हुई। कार्यशाला राजधानी के निजी होटल में आयोजित थी। इसमें छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के अलावा दिल्ली और उत्तरप्रदेश के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल।
यह भी पढ़ें

झीरम की 10वीं बरसी: न जांच पूरी न साजिश का खुलासा, सीएम आज जगदलपुर में देंगे श्रद्धांजलि

CG RTE News : कार्यशाला में नेशनल काउंसिल फ़ॉर एजुकेशन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक रमाकांत राय ने बताया कि देश के केवल 25 प्रतिशत विद्यालय ही शिक्षा का अधिकार कानून ( आरटीई) का पालन करते हैं। छत्तीसगढ़ में यह 25.2 प्रतिशत है। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि देश में 6-14 साल के कुल 14.8 प्रतिशत बच्चे आउट ऑफ स्कूल हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 6.6 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें

Weather Update: नौतपा के पहले दिन झमाझम बारिश, देखें वीडियो

ये रहे मौजूद

CG RTE News : एंजेला तनेजा, विजय लक्ष्मी ठाकुर, सुनीता सोनवानी, भूपेश तिवारी, मित्ररंजन, प्रणीत सिम्भा, प्रमोद पोटाई, संतोषी राठौर, श्वेता और प्रकाश गार्डिया उपिस्थत रहे।

यह भी पढ़ें

झीरम की 10वीं बरसी आज: CM भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं..

Hindi News / Raipur / 75% स्कूलों में RTE का नहीं हो रहा पालन, केंद्र की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो