इस बीच पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। इसकी शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज करके आरोपियों की तलाश में लगी थी। पिछले दिनों इस फर्जीवाड़े में शामिल रजनीश कुमार जैन को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरतार किया था। उससे पूछताछ में पचपेड़ीनाका निवासी संजय कुमार जैन के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को उसे भी गिरतार कर लिया है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है।
Fraud News: यह था मामला…
दिल्ली निवासी कमलेश जैन की ग्राम तांदुल में कुल 12.990 हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन को हड़पने के लिए कुछ भूमाफियाओं ने साजिश रची। इसके तहत कमलेश जैन को मृत्य बताते हुए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया। इसके बाद फर्जी वसीयतनामा बनाकर रजनीश कुमार जैन ने खुद को कमलेश का भाई बताया। इसके बाद
फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज लगाकर कमलेश की जमीन को अपने नाम पर नामांरण करने मंदिरहसौद तहसील कार्यालय में आवेदन लगाया।
इस बीच कमलेश के पहचान वालों को इसकी जानकारी मिल गई। उनकी आपत्ति के बाद तहसील कार्यालय में नामांतरण आवेदन का रद्द कर दिया गया। इसके बाद
फर्जी दस्तावेज बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ मंदिरहसौद थाने में अपराध दर्ज कराया गया था। इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं। टीआई सचिन सिंह ने बताया कि फर्जीवाड़े में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।