scriptCG News: टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा में शामिल हुए CM साय, कहा- पूरी मुस्तैदी से हो रहा संचालन.. | CM Sai participated in the review of TB-free India campaign | Patrika News
रायपुर

CG News: टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा में शामिल हुए CM साय, कहा- पूरी मुस्तैदी से हो रहा संचालन..

CG News: रायपुर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। इसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वर्चुअल रूप से जुड़े।

रायपुरDec 22, 2024 / 12:00 pm

Shradha Jaiswal

cm vishnu dev sai
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। इसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वर्चुअल रूप से जुड़े। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग, उपचार और निदान के लिए किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

CG News: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में दिलाई गई शपथ, CM साय ने मंच से किया हितग्राहियों को सामग्री का वितरण

CG News: वर्चुअल बैठक में शामिल हुए CM साय

CG News: सीएम ने कहा, छत्तीसगढ़ में टीबी मुक्त भारत अभियान का संचालन पूरी मुस्तैदी के साथ किया जा रहा है। 7 दिसंबर को अभियान की शुरूआत के बाद अब तक 11 लाख 23 हजार 924 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों के बैंक खातों में पोषण आहार के लिए 1000 रुपए की राशि का भुगतान किया जा रहा है।
टीबी मरीजों के पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में अब तक 10,447 निक्षय मित्र पंजीकृत हुए हैं। सुकमा जैसे दूरस्थ जिले में सभी 66 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत है। बैठक में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, विशेष सचिव स्वास्थ्य डॉ. प्रियंका शुक्ला और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक विजय दयाराम के. उपस्थित थे।

प्रदेश में तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को राजधानी के मेडिकल कॉलेज में कायाकल्प राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्वास्थ्य योद्धाओं, टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को समानित किया और चिकित्सकीय संवर्ग के नवनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान सीएम ने कहा, प्रदेश में तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, जब प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी हम विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ हो रही हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि परिवेश की स्वच्छता के साथ ही अस्पताल की स्वच्छता भी बहुत महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब स्वच्छ भारत का संकल्प लिया था, उसमें अस्पताल की स्वच्छता को भी प्राथमिकता दी गई। वर्ष 2023-24 के कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में जिला अस्पताल श्रेणी में प्रथम स्थान जिला अस्पताल बेमेतरा, द्वितीय स्थान जिला अस्पताल कोण्डागांव और कंसिस्टेंसी पुरस्कार जिला अस्पताल जगदलपुर को दिया गया। इसी प्रकार अन्य श्रेणियों में भी पुरस्कार दिए गए।

Hindi News / Raipur / CG News: टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा में शामिल हुए CM साय, कहा- पूरी मुस्तैदी से हो रहा संचालन..

ट्रेंडिंग वीडियो