scriptHoliday: दिसंबर के आखिरी सप्ताह में स्कूल, बैंक व सरकारी दफ्तर में छुट्टी, यहां जानें तारीख | Holiday in schools, banks and government offices on 25 and 28 December | Patrika News
रायपुर

Holiday: दिसंबर के आखिरी सप्ताह में स्कूल, बैंक व सरकारी दफ्तर में छुट्टी, यहां जानें तारीख

Holiday: आइए दिसंबर के आखिरी हफ्ते की बैंक छुट्टियों की जानकारी लें ताकि आप अपने वित्तीय कार्यों की बेहतर योजना बना सकें।

रायपुरDec 22, 2024 / 11:34 am

Khyati Parihar

Holiday, school holiday, public holiday
Holiday: साल 2024 के कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में यदि आप अपने बैंकिंग कार्य करना वाले है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ईसाइयों का लोकप्रिय त्योहार क्रिसमस मनाया जाता है। इसकी रौनक और सजावट प्रदेशभर में नजर आती है। क्रिसमस के अवसर पर स्कूल-कॉलेज, बैंक और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं। आइए दिसंबर के आखिरी हफ्ते की बैंक छुट्टियों की जानकारी लें ताकि आप अपने वित्तीय कार्यों की बेहतर योजना बना सकें।

दिसंबर में क्रिसमस की छुट्टी 2024

दिसंबर महीने में क्रिसमस डे का दिन सबसे प्रमुख हॉलिडे में से एक है और इसका अवकाश 25 दिसंबर को होता है जिसे अक्सर बड़े दिन के रूप में भी जाना जाता है। इन दिन ईसाई धर्म के पैगंबर ईसा मसीह का जन्मदिन भी माना जाता है और इसी के उपलक्ष में इस दिन अवकाश घोषित किया जाता है। बता दें कि इस दिन स्कूल-कॉलेज, बैंक और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं।

28 दिसंबर को बैंक बंद

28 दिसंबर यानी शनिवार को बैंक बंद रहेगा। दरअसल 28 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है जिसके चलते इस दिन बैंक में काम-काज नहीं होगा।

School Holiday: 6 नहीं 8 दिनों की मिलेगी छुट्टी

स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए छुट्टियों (School Holiday 2024) का ऐलान किया है। जिसके तहत दिसंबर में शीतकालीन छुट्टी स्कूली बच्चों और छात्राओं को मिलेगी। जारी आदेश के अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी रहेगी। इस बीच 24 और 29 को रविवार के चलते बच्चों को दो दिन अतिरिक्त छुट्टी मिल रही है।
यह भी पढ़ें

Holiday: खुशखबरी! 10 दिन की छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक व कॉलेज… जानें तारीख?

School Holiday: न्यू ईयर 31st दिसंबर की छुट्टी

दिसंबर महीने में न्यू ईयर से एक दिन पहले की भी होती है जिसे अक्सर न्यू ईयर ईवनिंग का नाम भी दिया जाता है। यह स्कूलों में सरकारी आधिकारिक अवकाश तो नहीं है लेकिन कई स्कूलों की ओर से 31 दिसंबर की छुट्टी दी जाती है और इस दिन नए साल के स्वागत का सेलिब्रेशन होता है। इसके बाद 1 जनवरी 2025 की भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

Hindi News / Raipur / Holiday: दिसंबर के आखिरी सप्ताह में स्कूल, बैंक व सरकारी दफ्तर में छुट्टी, यहां जानें तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो