इस प्रदर्शन को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। मंत्री शिव डहरिया ने प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है। कहा की अश्लील तरह का काम उचित नहीं है। लोकतंत्र में प्रदर्शन का अधिकार सबके पास है। उचित फोरम में अपनी बात रखनी चाहिए। फर्जी नियुक्ति का मामला पिछले (CG Fake Caste Certificate Job) सरकार का है। जांच की कार्रवाई की जा रही है, बहुत मामलों में कोर्ट में स्टे है। जिन मामलों में स्टे है उसमें तुरंत कार्रवाई भी नहीं की जा सकती।
छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने वाली घटना Dr. Raman Singh attacked Congress: कांग्रेस सरकार के खिलाफ विधानसभा तक युवाओं ने पूर्णत: नग्न प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने वाली घटना है। सरकार के खिलाफ आक्रोश चरम स्तर को पार कर चुका है। सरकार को गए 5 साल हो गए हैं, अनियमितता थी तो इन्होंने ठीक क्यों नहीं किया. कांग्रेस सरकार कबतक राग अलापती रहेगी……आज का दृश्य दुखद है सरकार की अपार असफलता का प्रमाण है।
CG Fake Caste Certificate Job : बता दें कि यह प्रदर्शन अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामला संघर्ष समिति के बैनर तले किया गया । समिति से जुड़े विनय कौशल का कहना है कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिए कई अधिकारी और कर्मचारी सरकारी नौकरी कर रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति गठित की थी। इसकी रिपोर्ट पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है। इससे एससी-एसटी वर्ग में नाराजगी है।